देहरादून-नगर पंचायत सेलाकुई में रूरल लिटिगेशन एंड एंटाइटलमेंट केंद्र देहरादून एवं शेरोन बायो – मेडिसिन लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “ग्रीन सिटी अभियान” कार्यक्रम के अंतर्गत “वृक्षारोपण अभियान” का शुभारंभ किया। अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने पौधा रोपित कर किया।
विधायक ने उक्त दोनों संस्थानों की वृक्षारोपण अभियान शुरू करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा स्वस्थ जीवन के लिए हमारे आस – पास के वातावरण का स्वच्छ होना अति आवश्यक हैं। आज विभिन्न संस्थान वृक्षारोपण अभियान से जुड़कर पर्यावरण की रक्षा में अपना सहयोग प्रदान कर रहें हैं। विधायक ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया की अपने प्रदेश को हरा-भरा रखने हेतु सभी वृक्षारोपण महाभियान का हिस्सा जरूर बनें।
इस दौरान रूरल लिटिगेशन एंड एंटाइटलमेंट केंद्र की चेयर पर्सन प्रतिमा मेनन, मनोज मंगाई, सीनियर मैनेजर शेरोन संतोष दास, बीएल आर्य अधिशासी अधिकारी, बालकृष्ण सहगल अध्यक्ष मोक्षधाम सेलाकुई, अनिल नौटियाल, भगत सिंह राठौर , विजयपाल बर्थवाल, संजय सहगल, हरीश बेंजवाल, नरगिस कश्यप, विनोद पाल, अरुण प्रकाश, ममता ठाकुर, पूरन चौहान, डॉ पंकज किशोर गोड, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित है