प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर के अन्तर्गत वार्ड नंबर 26 कमलेश्वर बागवान से पार्षद पद की शपथ ग्रहण करने के बाद रविवार को नवनिर्वाचित पार्षद सूरज नेगी ने सभी मौहल्लावासियों का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान पार्षद सूरज नेगी के आवास न्यू कमलेश्वर में आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुई नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भण्डारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भण्डारी भी शामिल हुए।कार्यक्रम में मेयर आरती भण्डारी ने जनता का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो भरोसा जनता ने उन पर किया है वह उस पर खरा उतरेंगी व सभी को साथ लेकर नगर क्षेत्र में विकास कार्य करेंगी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भण्डारी ने भी जनता एवं मातृ शक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें मतों की बहुत बड़ी माला पहनाकर सम्मानित किया है। वहीं नवनिर्वाचित वार्ड 26 से नवनिर्वाचित पार्षद सूरज नेगी ने भी सभी का आभार एवं धन्यवाद देते हुए इस जीत को आम जनता की जीत बताया और कहा कि मौहल्ले के अन्तर्गत जो भी समस्याएं हैं,उन्हें प्राथमिकता के साथ हल की जायेगी। वहीं नवनिर्वाचित पार्षद सूरज नेगी ने इस जीत को ऐतिहासिक जीत बताया और कहा कि सत्ता का जादू आम जनता पर नहीं चला।इस भव्य जीत पर उन्होंने सभी न्यू कमलेश्वर मौहल्ला सहित कमलेश्वर बागवान की जनता का घर घर जाकर धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार जताया। इस अवसर पर बधाई देने वालों में राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी,शिक्षक जसपाल सिंह चौहान,गम्भीर सिंह रौतेला,बीरेंद्र राणा,लाल सिंह नेगी,कमलेश बलूनी,गोपाल सिंह रौतेला,गिरीश बंगवाल,ऋषि सेमवाल,पवन नौटियाल,रेखा अग्रवाल,ज्योति सेमवाल,राजकिशोर सिंह रौथाण,पूर्व प्रधानाचार्य कृपाल सिंह पटवाल,सुरेंद्र उनियाल,आदि शामिल थे।