देहरादून, 12 जनवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के एक निजी होटल में आगामी निकाय चुनाव की दृष्टिगत के राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी से आगामी 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने को अपील की। इस दौरान सभी गैर राजनीतिक संगठनों ने भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के पक्ष में अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर सुभाष भट्ट, कलीराम नौटियाल, प्रतिभा पाठक, कमल रजवार, शशिकांत, बलवंत सिंह बोहरा सहित कई लोग उपस्थित रहे।