Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home1/galaxk5j/viratnewschannel.com/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 116
Share this Post

बजीरा में नवदम्पत्ति ने मैती आंदोलन की तर्ज पर किया फलदार पौधे का रोपण

प्रदीप कुमार
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत बजीरा में नवदम्पत्ति मोनिका एवं मेहरबान ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की मुहिम में शामिल होकर मैती आंदोलन की तर्ज पर फलदार पौधे का रोपण किया है। उन्होंने रोपित पौधे की देखभाल बिटिया की तरह करने की शपथ ली है।इस अवसर पर नवदम्पत्ति मोनिका व मेहरबान सिंह ने मैती आंदोलन को पर्यावरण संरक्षण के लिए भावी पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित होना बताते हुए वैवाहिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ ली है। इस अवसर पर दुल्हन का भाई व गढ़वाली भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए यूट्यूब पर कई लघु फिल्में बना चुके सचिन रावत ने भी मैती आंदोलन की तर्ज पर पर्यावरण संरक्षण के अन्य नवदम्पत्तियों से भी आगे आने की अपील की है।कार्यक्रम में दुल्हन के पिता भरत सिंह रावत,पूर्व प्रधान जीत सिंह राणा,बलवीर सिंह रावत,सूरज रावत,रविन्द्र सिंह रावत,भूपेंद्र सिंह रावत,मालचंद रावत,शूरवीर सिंह रावत,सौरभ पंवार आदि मौजूद थे।

By admin