अंग्रेजी काव्य  सृजन में डॉ. रविंद्र सैनी को मिला राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित “रबीँद्रनाथ टैगोर लिटरेचर अवॉर्ड”

देहरादून,अंग्रेजी काव्य  सृजन में डॉ. रविंद्र सैनी को मिला राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित “रबीँद्रनाथ टैगोर लिटरेचर अवॉर्ड”
भारत सरकार से मान्यता प्राप्त डी.आर.डी.सी. (डॉन रिसर्च एंड डेवलपमेंट काउंसिल) के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी में काव्य सर्जन करने वाले कवियों को निमंत्रित किया जाता है तथा उनकी रचनाओं की समीक्षा के उपरांत उन्हें “रबीँद्रनाथ टैगोर लिटरेचर अवार्ड” देकर प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया जाता है ।संस्था ने कुछ दिन पहले एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी के काव्य संग्रह “माय अनरेस्ट्रेएँड इमोशंस” को उच्च स्तरीय पाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित “रबीँद्रनाथ टैगोर लिटरेचर अवॉर्ड” से सम्मानित किया है । संस्था के द्वारा डॉ. सैनी को अंग्रेजी काव्य सर्जन में यह अवार्ड उनके द्वारा आध्यात्मवाद, दार्शनिकता, ,पर्यावरण, नैतिक मूल्य, शिक्षा, ,स्वास्थ्य ,पलायन ,प्रकृति ,जल संकट, ,शाकाहार जैसे विषयों पर अंग्रेजी में उच्च कोटि की कविताएं लिखकर समाज को सकारात्मक संदेश देते हुए पाया गया है। संस्था ने भागवत गीता, स्वामी विवेकानंद, महात्मा बुध डॉ. अब्दुल कलाम ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए उपदेशों को अंग्रेजी कविता में लिखने को अद्वितीय साहित्य सर्जन मानते हुए डॉ. सैनी को यह प्रतिष्ठित “रबीँद्रनाथ टैगोर लिटरेचर अवॉर्ड” प्रदान किया है। डॉ. सैनी की कविता “माय पैन माय लव” तथा “व्हाइ आई राइट” तथा वैवाहिक संबंधों पर लिखी गई कविताओं को भी खूब पसंद किया है। राष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी काव्य लेखन में यह अवार्ड डॉ. सैनी की बड़ी उपलब्धियों में से एक है जिसके लिए उन्हें समाज के प्रतिष्ठित लोगों तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बधाइयां प्राप्त हो रही हैं।