सैनी समाज ने सांसद प्रतिनिधि शिक्षा नियुक्त होने पर डॉ रविंद्र सैनी का सम्मान किया व सांसद का जताया आभार

 

सैनी समाज ने सांसद प्रतिनिधि शिक्षा नियुक्त होने पर डॉ रविंद्र सैनी का सम्मान किया व सांसद का जताया आभार

देहरादून,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के द्वारा एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी को प्रदेश स्तर पर शिक्षा विभाग में अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने पर उत्तराखंड सैनी महासभा पछवादून देहरादून के द्वारा सांसद नरेश बंसल का आभार व्यक्त किया गया तथा विकास नगर हुई बैठक में उत्तराखंड सैनी महासभा के द्वारा प्रधानाचार्य डॉ रवीन्द्र सैनी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। चौधरी यशपाल सैनी ने इस अवसर पर कहा कि है यह केवल प्रधानाचार्य डॉ सैनी का सम्मान नहीं अपितु संपूर्ण सैनी समाज का सम्मान है कि सांसद ने डॉक्टर सैनी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। चौधरी जितेंद्र सैनी ने सांसद नरेश बंसल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सैनी समाज उनका कृतज्ञ है। रामनाथ सैनी पूर्व एसडीओ ने कहा कि सांसद के द्वारा प्रधानाचार्य डॉ सैनी को इस योग्य समझा गया है यह गर्व का विषय है तथा सैनी समाज का सम्मान है। डॉ. जगवी सैनी ने कहा कि सैनी समाज सांसद नरेश बंसल से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर उनका सम्मान करेगा तथा उनका आभार व्यक्त करेगा। बैठक में अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक दिसंबर सैनी ने भी संसद का आभार व्यक्त किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 दिसंबर 2022 को सैनी महासभा के द्वारा सैनी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसके लिए सैनी महासभा के स्थानीय अध्यक्ष अनमोल सैनी को अधिकृत किया गया कि इस संबंध में वह अपनी योजना बना लें तथा अग्रिम कार्रवाई करें । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 25 दिसंबर को होने वाले सैनी सम्मेलन की सफलता के लिए गांव गांव जाकर संपर्क किया जाएगा जिसके लिए टीमे गठित की जाएगी।बैठक की अध्यक्षता बिशम्बर सैनी जी के द्वारा हुई,

विकास नगर—चोधरी यशपाल सैनी , विजय सिंह सैनी, नीरज कुमार सैनी
हरबर्टपुर = इंजीनियर रामनाथ सैनी, चोधरी जितेंद्र सैनी, जगबीर सिंह सैनी, विनय सैनी ,प्रदीप सैनी, डॉ रविन्द्र सैनी जी
भीमा वाला— एडवोकेट गौरव पाल सैनी
लखन वाला — अमित सैनी , विशंभर सैनी, अजय सैनी, रमेश सैनी