राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया डा.रवीन्द्र सैनी ने अँग्रेजी काव्य लेखन में।
देहरादून,नेशनल राइटिंग कंपटीशन के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और अंग्रेजी कविताओं को निमंत्रित किया गया था । एन. डब्ल्यू. सी. संस्था के द्वारा संपूर्ण देश से हिंदी और अंग्रेजी में लिखने वाले कवियों को इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए निमंत्रित किया गया था। एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी ने भी इस प्रतियोगिता में सहभागिता की थी । इस प्रतियोगिता का परिणाम एक माह बाद आज घोषित किया गया । डॉ रविंद्र सैनी ने अंग्रेजी कविता लेखन में सहभागिता करते हुए अपनी कविता ‘द रियल प्रोस्पेरिटी ऑफ अ कंट्री’ संस्था को भेजी थी । इस कविता को संस्था के चयनकर्ताओं के द्वारा चुना गया तथा डॉ रविंद्र सैनी को राष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी कविता लेखन में तृतीय स्थान दिया गया । डॉक्टर रविंद्र सैनी के द्वारा कविता में यह भाव दर्शाया गया कि किसी भी देश की वास्तविक संपत्ति उसके राजनीतिज्ञ अथवा ऊंची इमारतों अथवा अन्य भौतिक संसाधनों में निहित नहीं होती अपितु किसी भी देश की वास्तविक संपदा उस देश के नागरिकों के अच्छे संस्कारों ,उत्तम चरित्र ,सद्गुणों, देश भक्ति,ईमानदारी जैसी विशेषताओं में होती है। संस्था के द्वारा डॉ रविंद्र सैनी की अंग्रेजी सृजनात्मक प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए प्रमाण पत्र भी दिया गया है और अपेक्षा की गई है कि इसी प्रकार अंग्रेजी में साहित्य सर्जन करते हुए समाज को एक नई दिशा और संस्कार देने का कार्य करते रहें।