देहरादून,भारतीय किसान संघ जनपद देहरादून की विकासनगर तहसील के सहसपुर विकासखंड के अंबीवाला गांव में, शारदा पैलेस में ,जिला अध्यक्ष मास्टर द्वारका सिंह चौहान की अध्यक्षता और जिला प्रचार प्रमुख सुरेंद्र भट्ट के संचालन में बैठक संपन्न हुई ,
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के संयुक्त क्षेत्र संगठन मंत्री श्रीमान शिवकांत दीक्षित जी ने कहा कि किसानों को लागत के आधार पर फसल का लाभकारी मूल्य दिलाने ,कृषि यंत्रों पर जीएसटी समाप्त करने, महंगाई के आधार पर किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी करने, बेमौसम बारिश से नेट फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की और जीएम सरसों किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा,
उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों की मांगों को लेकर 19 दिसंबर 2022 को भारतीय किसान संघ का अखिल भारतीय धरना प्रदर्शन दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा,
जिसको लेकर देशभर के लाखों की संख्या में किसान बसों द्वारा ट्रेनों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा दिल्ली कूच करेंगे,
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भुवन विक्रम डबराल, प्रदेश कार्यालय मंत्री सुमित सिंह जी ,प्रदेश मंत्री राजेंद्र सकलानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कुकरेती ,संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ,जिला महिला प्रमुख श्रीमती शीतल पांडे, विक्रम सिंह ,जिला जैविक प्रमुख अनिल भट्ट सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन मजबूत बनाने का संकल्प लिया, शिव कांत दीक्षित जी ने जो संयुक्त क्षेत्र संगठन मंत्री हैं कहा कि 1 दिसंबर को संपूर्ण देश में एक ही दिन प्रेस वार्ता की जाएगी , 19 दिसंबर के धरने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए हर जिले में हर प्रदेश में हर विकासखंड स्तर पर प्रेस वार्ता कराई जाएगी ,इस दौरान 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक गांव की बैठक होगी, जिसमें दिल्ली जाने वालों की सूची तैयार की जाएगी, सहसपुर विकासखंड की दो बैठकें होंगी जो 20 और 21 नवंबर को होगी, जिसकी जिम्मेदारी राजेश कुमार ,मदन काला ,शीतल पांडे और सुरेंद्र भट्ट की होगी ,विकासनगर 27 और 28 नवंबर को दो भागों में बैठक होंगी जिसके लिए नीतू सिंह और सुरेंद्र भाटी की जिम्मेदारी होगी, देवाला की बैठक 25 नवंबर को बालावाला में होगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कुकरेती की होगी ,
इस अवसर पर सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि देहरादून जनपद के लोग बसों के द्वारा 18 दिसंबर कि शाम को 7:00 बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे ,हर व्यक्ति के पास भारतीय किसान संघ के प्रवेशिका होगी बिना प्रवेशिका के किसी को धरने प्रदर्शन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ,एक पत्रक जिला कार्यसमिति की तरफ से छपवा कर हर गांव तक ,हर व्यक्ति तक पहुंचाया आएगा, और संकल्प दिलाया जाएगा कि भारतीय किसान संघ हर हालत में लाभकारी मूल्य पाकर ही चैन से बैठेगा ,
इस मौके पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा की पहाड़ों के जिलों में भी संपर्क और योजना बनाकर दिल्ली के प्रदर्शन में लेकर चलेंगे , प्रांत की बैठक 27 नवंबर को हरिद्वार में प्रांत कार्यसमिति जिला कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी और विकास खंडों के अध्यक्ष मंत्री अपेक्षित रहेंगे,