देहरादून,एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी को ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड 2022 के अंतर्गत “द बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड 2022 ” से सम्मानित किया गया। तुला इंस्टीट्यूट देहरादून में आयोजित पांचवे अंतरराष्ट्रीय अवार्ड सम्मिट के अंतर्गत एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी को एल.डब्ल्यू.डी. इंडिया द्वारा शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने के लिए ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड 2022 के अंतर्गत “सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य 2022” का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। डा. सैनी को यह अवार्ड मुख्य अतिथि वित्त मंत्री उत्तराखंड प्रेमचन्द अग्रवाल तथा अन्य पदाधिकारियों, अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। डॉ सैनी को अतिथियों के द्वारा शॉल उड़ाकर, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।संस्था की उच्च स्तरीय चयन समिति के सदस्यों द्वारा डॉ सैनी की उपलब्धियों एवं कार्यों की समीक्षा उपरांत “बेस्ट प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2022 अवार्ड ” के लिए चुना गया था। आज यह अवार्ड उनको प्रदान किया गया । डॉ. सैनी के कार्यकाल में छात्र संख्या 650 से बढ़कर 1304 हुई , उनके द्वारा विद्यालय में इंटरमीडिएट स्तर पर विज्ञान ,कृषि ,वाणिज्य की मान्यता प्राप्त कर कक्षा संचालन करने में सफलता पाई गई, शिक्षकों के अभाव के उपरांत भी श्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा फल दिया गया। समाज के सहयोग से विद्यालय में छात्रों के लिए अनेक प्रकार के भौतिक संसाधन जुटाए गए ,उनके द्वारा अंग्रेजी काव्य संग्रह लिखे गए जिनका विमोचन मुख्यमंत्रियों के द्वारा किया गया, छात्र हित में “कैरियर मार्गदर्शिका पत्रिका” डॉ. सैनी के द्वारा लिखी गई जिसकी प्रशंसा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी की गई । डॉ. सैनी के द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” चलाकर निर्धन बालिकाओं की शिक्षा हेतु योगदान दिया जा रहा है जिसकी प्रशंसा शिक्षा निदेशक के द्वारा भी की गई है । डॉ. सैनी को नगरपालिका हरबर्टपुर का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है । उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा भी सर्वोच्च शैक्षिक सम्मान “शैलेश मटियानी पुरस्कार इसी 5 सितंबर को महामहिम राज्यपाल के द्वारा दिया गया।प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक संस्थाएं डॉ. सैनी को सम्मानित कर चुकी हैं। विद्यालय की प्रबंध समिति तथा प्रदेश के अनेक बड़े शिक्षा अधिकारियों ने डॉक्टर सैनी को इस उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।