देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर्व के अवसर पर परेड ग्राउण्ड में पहाड़ी मेला समिति एवं श्री शक्ति सेवा एवं जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने सभी को इगास पर्व की बधाई देते हुए कहा कि किसी भी राज्य की लोक संस्कृति व लोक परंपराएं उस राज्य की आत्मा होती है। उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति व परंपराएं विशिष्ट हैं। हमें अपने लोकपर्वों को अपने लोगों के बीच मनाने का प्रयास करना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हम सभी मिलकर जहां एक ओर अपनी संस्कृति के संवर्धन के लिए कार्य करेंगे, वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने के हमारे ‘विकल्प रहित संकल्प’ के आधार पर अपने-अपने क्षेत्रों में भी सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्री खजान दास , भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।