देहरादून, एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी ने प्रदेश के शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से उनके आवास पर भेंट कर उन्हें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर लिखी स्वरचित कविता भेंट की जिसकी शिक्षा मंत्री ने खूब सराहना करते हुए कहा कि डॉ. सैनी शिक्षा के साथ-साथ हिंदी अंग्रेजी दोनों भाषाओं में साहित्य सर्जन कर समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ सैनी ने डॉ. धन सिंह रावत को स्वास्थ्य तथा शिक्षा जगत की समस्याओं से अवगत कराया ।उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि सरकारी अस्पतालों में पिछले 15 वर्षों से अनवरत रुप से कार्य कर रहे संविदा रूप में नियुक्त वार्ड बॉय तथा वार्ड आयाओँ को मात्र ₹8000 प्रतिमाह मानदेय प्राप्त हो रहा है जबकि उनकी नियुक्ति समाचार पत्रों की विज्ञप्ति तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिए गए साक्षात्कार एवं नियुक्ति पत्र के आधार पर हुई है । डॉ. सैनी ने वार्ड बॉय तथा वार्ड आयाज को मानदेय में वृद्धि करने की अपील स्वास्थ्य मंत्री से की।
डॉ रविंद्र सैनी ने शिक्षा जगत की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षकों , प्रधानाचार्य को स्वत: सत्र लाभ दिए जाने का प्रावधान होना चाहिए। अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों को भी राजकीय विद्यालयों की भांति सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए तथा समस्त सरकारी योजनाओं को अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी लागू किया जाना चाहिए क्योंकि इन विद्यालयों में भी समाज के वंचित निर्धन वर्ग के छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए क्योंकि हमारे जैसे विद्यालय में हजारों की संख्या में छात्र संख्या है परंतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं है तथा शिक्षकों का बेहद अभाव है। डॉ. सैनी ने शिक्षा मंत्री को कहा कि राजकीय विद्यालयों में पारदर्शी स्थानांतरण नीति को लागू किया जाना चाहिए। अशासकीय विद्यालयों में नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए तथा मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षकों को मानदेय की परिधि में लाया जाए । शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन डॉ. सैनी को दिया।