हरिद्वार, भारतीय किसान संघ ने हरिद्वार तहसील के बहादराबाद विकासखंड के गांव पीली पड़ाव उर्फ पीलीभीतर मैं देसी गाय का पूजन करके 19 दिसंबर दिल्ली रामलीला मैदान में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की,
संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा किसान सम्मान निधि महंगाई के अनुपात में बढ़ाई जाए और जिन किसानों को राजनीति की चक्की में पीसनै के कारण किसान सम्मान निधि नहीं मिली उस हर किसान को किसान सम्मान निधि हर हालत में मिले, बेमौसम बारिश से धान की सब्जी की आलू की लेहटे अथवा सरसों की फसल का सर्वे कराकर उचित मुआवजा किसानों को दिया जाए, देसी गायों में लंम्पी रोक के कारण जी ने किसान के गाय का देहांत हो गया उसको शीघ्र मुआवजा दिया जाए ,साथ ही चीनी मिले अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में हर हालत में चालू की जाए, पिछला गन्ना भुगतान ब्याज सहित किया जाए और गन्ना मूल्य कम से कम ₹400 घोषित किया जाए, भारतीय किसान संघ का मुख्य मुद्दा लाभकारी मूल्य गौ संरक्षण संवर्धन देसी गायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए,
विधि विधान से देसी गाय को हल्दी रोली चावल का तिलक करके रोटी गुण पूडी आटे की लोई आदि खाने को दिया गया और अपने परिवार के परम पिता परमेश्वर से दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना की , माता बहनों नव युवकों किसानों ने की हर परिवार सुरक्षित रहे, ,देसी गाय की सुरक्षा हमें सब की प्राथमिक जिम्मेदारी है और उसे हर हालत में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, भारतीय किसान संघ देसी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग करता है और जो देसी गाय के साथ अत्याचार करता है उसको फांसी की सजा की मांग करता है, इस मौके पर बलराम सिंह, विकास पाल, हरीश पाल, नितिन कुमार , ब्रह्मपाल सिंह, कपिल देव, पंकज कुमार, श्रीमती डोली देवी, श्रीमती हेमलता देवी, श्रीमती सुमन देवी ,श्रीमती संजना देवी ,श्रीमती नीतू देवी आदि ने देसी का यज्ञ पूजन में भाग लिया