देहरादून,समर्थ भारत स्वावलंबी किसान सुखी किसान होगा तभी राष्ट्र का उत्थान होगा , भारतीय किसान संघ उत्तराखंड द्वारा देहरादून के उत्तरांचल उत्थान परिषद सेवाधाम जोगीवाला अलकनंदा में सेवा भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री श्रीमान पूर्ण कुमार जी के नेतृत्व में हल का पूजन किया गया,
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा सेवा भारती के विभाग संगठन मंत्री देवराज जी, कार्यालय प्रमुख नौटियाल जी, सुरेंद्र नौटियाल जी ,राकेश राणा जी ,आदर्श रावत जी, नीरज जी ,रतन जी, प्रवीण जी ,संघ की शाखा के बाद प्रातः हल का पूजन किया गया ,
इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री राणा ने संगठित और जागरूक होने का आह्वान किया और परिवार में देसी गाय पाल कर देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती करके रासायनिक खादों का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया,
उन्होंने देसी गाय से 10 लीटर गोमूत्र 5 किलो नीम की पत्ती जो क्रोध छोरा की पत्ती एक कुल आंकड़े के पत्ते 500 ग्राम लाल मिर्च का पाउडर 200 ग्राम लहसुन की चटनी और 50-50 ग्राम शीशम पिलखन, आम जामुन के पत्ते सब एक बर्तन में डालकर 40 दिन तक धूप में रखना रात्रि में छाया में रखना 40 दिन बाद इसको छान लें 1 लीटर कीटनाशक 40 लीटर पानी में मिलाकर फसल में स्प्रे करेंगे जो कोई भी जंगली पशु खेत में नहीं आएगा, साथ साथ जीवामृत 10 लीटर गोमूत्र 10 किलो गोबर 1 किलो गुड़ 1 किलो बेसन कैसी भी दाल का हूं आधी किलो मिट्टी ऐसी जगह कि जहां यूरिया ना पड़ा हो ऐसा बर्तन जिसमें 200 लीटर पानी आ जाए सब कुछ में डाल दें पहले 3 दिन सुबह दोपहर शाम लकड़ी से घड़ी की सुई की तरह 10 मिनट चलाना के चौथे दिन हमारा खाद तैयार हो जाएगा, खेत में पलेवा करते समय या फसल मैं पानी लगाते हैं, सरल रूप में इसका प्रयोग होगा, इसके अलावा हरिद्वार तहसील के बसेडा खादर में मास्टर राकेश चौधरी के नेतृत्व में पूजन क्या गया ,
इस अवसर पर महाशय वेदपाल सिंह सतवीर सिंह गौरव कुमार अभिषेक विशेष कुमार उमेश चौधरी अवनीश चौधरी सोमपाल सिंह अन्नू सिंह श्रीमती सुनीता चौधरी सहित काफी कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान संघ के किसान दिवस भगवान बलराम जयंती पखवाड़ा 2 सितंबर 2022 देशी हल के प्रतीक के रूप में विधि विधान से हल्दी रोली चावल का तिलक करके जालौर पुष्प अर्पित किए ,
इस दौरान संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया, मास्टर राकेश चौधरी ने संकल्प लिया कि वे लक्सर के अलावा नारसन और रुड़की विकास खंडों में भी कम से कम 5 गांव में किसान दिवस भगवान बलराम जयंती देशी हल का पूजन करा कर संगठन को मजबूत करके किसानों की शक्ति से ही किसानों की समस्या का समाधान निकालेंगे ,यह संकल्प लिया ,