भारतीय किसान संघ उत्तराखंड ने उधम सिंह नगर जनपद की जसपुर तहसील के दिसपुर विकासखंड के ग्राम बहेड़ी और किशनपुर में किसान के हल का पूजन कर किसान दिवस भगवान बलराम जयंती मनाई,

उधम सिंह नगर,भारतीय किसान संघ उत्तराखंड ने उधम सिंह नगर जनपद की जसपुर तहसील के दिसपुर विकासखंड के ग्राम बहेड़ी और किशनपुर में किसान के हल का पूजन कर किसान दिवस भगवान बलराम जयंती मनाई, जिसके लिए अजय चौहान निवासी जसपुर और एडवोकेट अभिषेक जी निवासी धर्मपुर की विशेष भूमिका रही ,उन्हीं के संपर्क से सैकड़ों महिला-पुरुष और नव युवकों ने किसान के हल का पूजन करके भगवान बलराम जयंती विधि विधान से हल्दी रोली चावल का तिलक लगाकर पुष्प और जल अर्पित करके मनाई और उनके भगवान बलराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया , हमें किसी भी कीमत पर रासायनिक खादों का प्रयोग नहीं करेंगे, सिर्फ देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती से ही जहर मुक्त अमृततुल्य खेती करेंगे ,जिससे समाज के स्वास्थ्य में बहुत तेज गति से सुधार होगा, किसान की आय बढ़ेगी उसकी आर्थिक तंगी दूर होगी ,असल में लागत कम आएगी उत्पादन बढ़ेगा और किसान की खुशहाली के साथ-साथ राठ की खुशहाली बढ़ेगी, इस अवसर पर अनेक लोगों ने अपने मकानों पर किसान संघ का झंडा खरीद कर लगाया,

देवी पुरा मैं विकासखंड कार्यसमिति के सदस्य सुनील कुमार विकासखंड के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान विकासखंड के सदस्य और द्वितीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग ओटीसी शिक्षित उदय पाल सिंह ने झंडा लगाया, इसके अलावा मास्टर ठाकुर सिंह महिपाल चौधरी सुनील चौधरी, ग्राम समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार ग्राम समिति के मंत्री चौधरी सुनील कुमार ,ग्राम समिति के सदस्य गणेश चंद्र चेतन कुमार महिपाल सिंह संतोष कुमार ,हरि सिंह, सुरेंद्र सिंह ,रामेंद्र सिंह सहित डेढ़ दर्जन लोगों ने भारतीय किसान संघ का झंडा लगाया , सबके लिए एडवोकेट अभिषेक और अजय चौहान का विशेष योगदान रहा,

इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि जब तक हम संगठित नहीं होंगे अर्थात जब तक किसान रहेगा मौन तो उसके सुनेगा कौन, इस अवसर पर किसानों ने काशीपुर को जिला बनाने की जोरदार मांग उठाई  इस अवसर पर श्रीमती मीना देवी मुकेश कुमार ने भी हल पूजन में भाग लिया