किसान संघ के संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक सरकार में किसानों की कोई बात सुनने वाली नहीं है

जसपुर,भारतीय किसान संघ उत्तराखंड ने उधम सिंह नगर की जसपुर तहसील के गांव जालमपुर मैं हल का पूजन कर मनाया, किसान दिवस भगवान बलराम जयंती पकवाड़ा 2 सितंबर, इस दौरान संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक सरकार में किसानों की कोई बात सुनने वाली नहीं है  ,हर किसान अपने परिवार में देसी गाय का पालन करके देशी गाय आधारित प्राकृतिक खेती करके रासायनिक खादों का बहिष्कार करें ,क्योंकि जहर युक्त खेती के भोजन से मरीजों से अस्पताल भरे पड़े हैं ,गौरव देशी गाय आधारित प्राकृतिक खेती करेंगे तो हर व्यक्ति को शुद्ध भोजन प्राप्त होगा शरीर स्वस्थ रहेगा बलशाली रहेगा निरोगी रहेगा विचार संस्कार अच्छे होंगे ,आपस में प्रेम बढ़ेगा, मुकदमे बाजी नहीं होगी और अपना गांव एक आदर्श गांव लोगों की दृष्टि में बन जाएगा, हमारी जो भी समस्या होगी उसका समाधान आपस में मिल बैठकर निकालेंगे ,फसल मैं जो रोग लगेगा गोमूत्र और देसी गाय के मट्ठे से कीटनाशक तैयार किया जाएगा ,नव युवकों में सहन शक्ति बढ़ेगी ,बड़े बुजुर्गों के प्रति शरदा समर्पण का भाव बढ़ेगा ,सम्मान का भाव बढ़ेगा ,शिक्षा में मन लगेगा संस्कार अच्छे होंगे और यह राष्ट्र फिर से विश्व गुरु बन जाएगा ,परम वैभव पर पहुंचाने के लिए यह सब जरूरी है ,विधि विधान से हल को हल्दी चावल रोली का तिलक लगाकर पुष्प और जल अर्पित किया और भगवान बलराम सिंह सभी ने अपनी मनोकामना पूर्ण करने के कामना के इस अवसर पर श्रीमान तेजपाल सिंह ओम राज उर्फ ओमी आनंद सिंह श्रीमती शांति देवी श्रीमती उर्मिला देवी श्रीमती नीतू देवी श्री श्रीमती संतोष देवी हरपाल सिंह सुरेश चंद्र पवन कुमार डॉक्टर लेखराज प्रदीप कुमार प्रदीप साल के बच्चे अशोक कुमार ,अंशुल अभिषेक शिवकुमार अक्षय कुमार सहित सैकड़ों महिला-पुरुष बच्चों ने हल पूजन भाग लिया  ,