निर्मल ग्राम दिल्ली फॉर्म हररावाला में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता अभियान चलाया गया

देहरादून,उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हररावाला के मुख्य परिसर द्वारा कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी जी के मार्गदर्शन एवं परिसर निदेशक प्रोफेसर डी पी पैन्यूली जी के दिशा निर्देशन में  दिनांक 7 सितंबर 2022 को निर्मल ग्राम दिल्ली फॉर्म हररावाला में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें परिसर के बाल बाल रोग विभाग के प्रोफ़ेसर मयंक श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु स्वर्ण प्राशन के बारे में जानकारी दी गई एवं बच्चों की स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। स्त्री रोग प्रसूति विभाग की प्रोफ़ेसर नेहा ममगाई द्वारा महिलाओं की जांच एवं स्वास्थ संबंधी जानकारियां दी गई , डॉ दीप चंद पांडे, डॉ वत्सला बहुगुणा, डॉ नीलम सजवान , फार्मासिस्ट विवेक तिवारी,रश्मि बहुगुणा,सहायक नितिन भट्ट, एंबुलेंस चालक राजेंद्र सेमवाल, बी ए एम एस के छात्रों करन,आदित्य, मीनाशी,आशु,दिव्या,प्रियांशी का विशेष सहयोग रहा।।।शिविर में लगभग 100 रोगियों जिसमे की हर उम्र बुजुर्ग,बच्चे और जवानों ने लाभ लिया।।।स्थानीय पार्षद श्री विनोद कुमार जी,संजय जी ने शिविर हेतु विशेष सहयोग दिया।।।।।।