केन्द्र सरकार द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा का आयोजन किये जाने के निर्देश प्राप्त होने के पश्चात सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि तिरंगे को सम्मानपूर्वक निकालते हुए उसे संभालकर रखें या फिर किसी नजदीकि शासकीय कार्यालयों में जमा करें

देहरादून  (जि.सू.का), मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने अवगत कराया है कि आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा का आयोजन किये जाने के निर्देश प्राप्त होने के पश्चात सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि तिरंगे को सम्मानपूर्वक निकालते हुए उसे संभालकर रखें या फिर किसी नजदीकि शासकीय कार्यालयों में जमा करें ताकि राष्ट्रीय ध्वज/तिरंगे का अपमान न हो सकें।
मुख्य विकास अधिकारी ने नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश, अधिशासी अधिकारी डोईवाला/हरर्बपुर/सेलाकुई/मसूरी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी को 30 अगस्त को जारी किए गए पत्र के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान घरों में रखने अथवा शासकीय कार्यालयों में जमा करवाने हेतु कार्मिकों को निर्देशित करें ताकि राष्ट्रीय ध्वज को भारतीय ध्वज सहिंता में उल्लेखित नियमों के अनुसार कार्यवाही करें ताकि राष्ट्रीय ध्वज का अनादर या अपमान न हो।