“शिक्षा निदेशक डा. आर.के. कुँवर ने की प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी के कार्यों की जमकर सराहना ”
देहरादून,शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. आर. के. कुंवर ने श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी को पत्र लिखकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की है। प्रायः बडे अधिकारी लिखित रूप में ऐसी प्रशँसा नहीं करते। बीते शुक्रवार को शिक्षा निदेशक आर. के. कुंवर प्रधानाचार्य डा. रविंद्र सैनी के द्वारा चलाए जा रहे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। जिसमें उन्होंने स्वयं भी विद्यालय की निर्धन बालिकाओं को पाठ्य सामग्री वितरित की थी। आर. के. कुंवर ने सैनी को भेजे पत्र के माध्यम से कहा कि प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी के द्वारा किए जा रहे कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी हैं और विद्यालय की छात्र संख्या में निरंतर वृद्धि उनके सफल नेतृत्व एवं कार्य कुशलता के साथ-साथ सामाजिक समर्पण को प्रदर्शित करती हैं। प्रधानाचार्य के द्वारा चलाए जा रहे “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” की तारीफ करते हुए शिक्षा निदेशक ने कहा की यह पुनीत कार्य बालिकाओं के कौशल, विकास, शैक्षिक अभिवृद्धि, बालिका उत्थान, बालिका सशक्तिकरण एवं कल्याण तथा लैंगिक विभेद को दूर करते हुए लैंगिक रूढ़ियों और बुरे सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने में बालिकाओं को सक्षम बनाएगा। प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी ने शिक्षा निदेशक का पत्र पाकर स्वयं को गदगद महसूस किया और प्रसन्नता जाहिर की।