देहरादून,राष्ट्रीय खेल दिवस एवम् मेजर ध्यानचंद की जयंती पर धर्मा वाला में हॉकी के जादूगर, खिलाड़ियों के प्रेरणा स्रोत, जिनका जीवन आदर्श जीवन खिलाड़ियों के लिए सदैव मार्ग दर्शक बनकर प्रेरित करता है को नमन व श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर कई खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें कराटे की अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ीओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कोच व क्रीड़ा भारती जिला विकासनगर की अध्यक्षा स्वाति तोमर, महाविद्यालय सहिया की प्राचार्य डॉ रेनू गुप्ता,अंतर्राष्ट्रीय मेडलिस्ट व विभाग संयोजक क्रीड़ा भारती देहरादून श्री खुशीराम, धर्मा वाला के प्रधान रघुवीर तोमर , नगर कार्यवाह ईशु जोशी,क्रीड़ा भारती भारती के प्रांत महामंत्री भारत चौहान व जगत सिंह तोमर आदि अभिभावक उपस्थित रहे।विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले गोल्ड मेडलिस्ट तरुण राठौर ,कनुप्रिया, रितेश ,कृष तोमर, कशिश तोमर सोनिया ,राधिका, रिद्धि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेनू गुप्ता आदि खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया,