“देहरादून, सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियां एवं संभावनाएं” विषय पर श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संयोजक डॉ रविंद्र कुमार सैनी ,दून विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ सुनील नैथानी जी, ब्लॉक समन्वयक निर्मल रावत जी ,श्री पवन कुमार शर्मा जी ब्लॉक सह समन्वयक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। संगोष्ठी के शीर्षक विषय पर बोलते हुए विभिन्न स्कूलों से आए बाल वैज्ञानिकों ने विषय पर अपने उपयोगी विचार रखें एवं आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संयोजक डॉ रविंद्र कुमार सैनी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि विज्ञान ने आज लोगों की जीवन शैली को बदल दिया है युवाओं को वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना होगा। मुख्य अतिथि के रुप में दून विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ सुनील नैथानी जी ने कहा कि छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच जागृत करने में ऐसे संगोष्ठी बेहद महत्वपूर्ण साबित होती है उन्होंने जागृत और चेतना के अंतर के महत्व को समझाते हुए छात्रों के बीच अपने विचार प्रस्तुत किए उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को समझने के लिए जागरूकता का होना आवश्यक है।ब्लॉक समन्वयक श्री निर्मल रावत जी ने विज्ञान संगोष्ठी 2022 के विषय में विस्तार- पूर्वक संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक सह समन्वयक श्री पवन कुमार शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई द्वारा किया गया निर्णायक मंडल में श्री रविंद्र शर्मा सहायक अध्यापक दून हाईस्कूलअंबीवाला प्रेमनगर, श्रीमती दीपांजलि जुयाल, सहायक अध्यापिका कन्या हाई स्कूल सहसपुर देहरादून , एवं दून विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ सुनील नैथानी जी रहे। अभिलेख को पूर्ण कराने में श्री दीपक रावत सoअo विज्ञान ,श्री सुरेन्द्र कुमार मदान सoअ o विज्ञान,एवं नरेश चन्द्र कोटनाला प्रवक्ता गणित का विशेष सहयोग रहा।बाल विज्ञान गोष्टी में प्रथम स्थान पर बाल वैज्ञानिक केशव भट्ट दून पब्लिक अंबीवाला ,द्वितीय स्थान पर कुमारी सृष्टि श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज सहसपुर एवम कुमारी दीक्षा शहीद सत्येंद्र चौहान अटल आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज सेलाकुई रहे।