भारतीय किसान संघ 2 सितंबर को मनाएगा भगवान बलराम जी की जयंती

देहरादून, किसान दिवस भगवान बलराम जयंती भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्टि 2 सितंबर 2022 को भारतीय किसान संघ उत्तराखंड की हर ग्राम समिति मे देसी हल का पूजन करकेसभी कार्यकर्ताओं के हो भारतीय किसान संघ का झंडा हर मकान पर लगाएगा ,इसके संबंध में हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील के ग्राम अकोढा खुर्द जिला उपाध्यक्ष आजाद सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई ,इसमें संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि जिले के हर पदाधिकारी को कम से कम सो झंडे कार्यकर्ताओं के मकानों पर शुल्क लेकर लगा नहीं इसके अलावा ग्राम समिति की मासिक बैठक हर महीने सुनिश्चित की जाए, किले के साथ साथ विकासखंड की मासिक बैठक की तारीख सुनिश्चित की जाए और जिले का पदाधिकारी विकासखंड की बैठक लेगा विकासखंड का पदाधिकारी ग्राम समिति की बैठक लेगा बैठक से पहले और बाद में एक बार सभी कार्यकर्ता से फोन पर वार्ता करने का भी आग्रह किया गया ताकि नियमित सूचना बैठक की सबको विधिवत हो सके जीरे की बैठक की सूचना जिला मंत्री विकासखंड की बैठक की सूचना खंड मंत्री और ग्राम समिति की बैठक की सूचना ग्राम मंत्री विधिवत तौर पर देगा ग्राम समिति का कार्रवाई रजिस्टर विकासखंड और जिले का कार्य जैसे प्रांत का कार्रवाई रजिस्टर होता है उसी आधार पर हर बैठक की कार्यवाही लिखित की जाएगी इससे पूर्व संगठन मंत्री उत्तराखंड में बहादराबाद विकासखंड के दुर्गा गढ़ में अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर अर्थात 10 जुलाई को 17 पौधों का वृक्षारोपण किया था उमेश समय-समय पर बच्चे की तरह पालन करने की चिंता करते हुए फूल पौधों में जल देते हैं ताकि पौधे सूखने जाए 17 में से 15 पौधे सफल हो गए मात्र 2 पौधे किन्हीं कारणों से सुख गए आज दुर्गा गढ़ के शिव मंदिर परिसर में पौधों को जल्दी आ गया इस अवसर पर खंड मंत्री अरविंद चौहान खंड अध्यक्ष खूब सिंह चौहान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे अकोढा खुर्द की बैठक में जि ला उपाध्यक्ष आजाद सिंह के अलावा नवाब सिंह राजकुमार सिंह रामसेवक रोहित सिंह मोहित कुमार रजत पवार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे