भारतीय किसान संघ ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की

हरिद्वार ,हर घर तिरंगा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संघ परिवार द्वारा आग्रह है कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में हर घर पर तिरंगा लगाकर राष्ट्रभक्ति का एहसास समाज को कराना है, इसके लिए हम को जाति बिरादरी और राजनीति की छोटी सोच से ऊपर उठकर एकजुटता का परिचय देना है ,कोई भी घर बिना तिरंगे के नहीं रहेगा, यह भाव मन में रखते हैं, भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा जिला विद्युत प्रमुख देवेंद्र शर्मा के आवास पर तिरंगा लगाकर गौरव महसूस किया और सभी से आग्रह निवेदन किया कि हर हालत में 15 अगस्त तक हर मकान पर तिरंगा का संकल्प पूरा करके दुनिया को दिखाना है कि भारत के अंदर एकजुटता राष्ट्र की एकता अखंडता किसी भी कीमत पर नष्ट होने वाली नहीं है, भारत का हर व्यक्ति राष्ट्र भक्त है जो किसी भी कीमत पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को सहन नहीं करेगा ,