भारतीय किसान संघ की राष्ट्रीय पदाधिकारी बहन सविता मोर ने ग्राम वासियों से आग्रह किया कि आप अपने गांव को कैसा देखना चाहते हैं?

रुद्रपुर, अगस्त क्रांति 9 अगस्त को उधम सिंह नगर के विकासखंड रुद्रपुर के ग्राम नारायणपुर में भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष  भुवन विक्रम डबराल , अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य बहन सविता मोर जी भारतीय किसान संघ के संरक्षक डॉ डीएन मिश्रा जिला अध्यक्ष कृष्ण कांदा तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान सुधीर शाही और इस संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ,पूर्व विधायक राजेश कुमार सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे, उन्होंने बड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग तपस्या और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जब अपना देश गुलाम था जो लोग आजादी के लिए संघर्ष कर रहे थे लोगों ने अपना घर बार छोड़कर सुख सुविधा छोड़कर कंटक पथ अपनाया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सोच भी राष्ट्र के प्रति त्याग तपस्या समर्पण तन मन धन से अपने को समर्पित करके इस राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाना, इससे पूर्व किसान संघ के अधिकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधीर जी के आवास पर रात्रि विश्राम किया,  गदरपुर विकासखंड के  सोरा गांव में ग्राम समिति की बैठक जाते हुए केंद्रीय प्रवास पर आई बहन सविता मोर ने ग्राम वासियों से आग्रह किया कि आप अपने गांव को कैसा देखना चाहते हैं ,आपके बच्चे संस्कारवान हो वे गलत आदतों को धीरे-धीरे छोड़े ,अच्छी आदतों को ग्रहण करें, उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी का उदाहरण देकर कहा कि गांव का विकास हमें सब की सोच के ऊपर निर्भर करता है ,कोई भी निर्णय हमें सर्वसम्मति से ले, हमारी नाली रास्ते सब  स्वच्छ रहे,  जैसे हम अपने घर को पढ़ते स्वच्छ रखने के लिए झाड़ू लगाते हैं ,

उन्होंने स्वच्छता समाज में बुराइयों को दूर करके बच्चों में अच्छी आदत डाली जाए जो धीरे-धीरे पड़ती है और धीरे-धीरे ठीक हो सकता है ,अच्छी सोच के कारण प्रचार प्रसार में होता चला जाएगा और धीरे धीरे एक दिन हमारा गांव आदर्श होता चला जाएगा, ग्राम समिति में भी संगठनात्मक रचनात्मक और आंदोलन आत्मक कार्य जा सकते हैं ,उन्होंने 2 सितंबर को हर घर पर किसान संघ का झंडा और 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा झंडा आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर लगाना है, दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में दिल्ली में रामलीला मैदान में लाभकारी मूल्य को लेकर किया जाने वाला धरना प्रदर्शन सफल बनाने की अपील की और अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने का आग्रह किया, इसके बाद प्रवास समाप्त होने पर, पांचवें दिन कैंची धाम को प्रस्थान कर गए ,वहां दर्शन पूजा अर्चना के बाद नैनीताल होते हुए ,काशीपुर रोड देहरादून रात्रि प्रवास किया ,इस दौरान ग्राम समिति की बैठक  अध्यक्ष रामप्रवेश और मंत्री हरिश्चंद्र शिवनाथ मौर्य वीरेंद्र कुशवाहा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, , हरिद्वार देहरादून हो उधम सिंह नगर के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय प्रवास के दौरान उनके विचारों से प्रभावित होकर पुनः भविष्य में फिर प्रवास का आग्रह किया ,बहन सविता मोर ने केंद्र के अनुसार प्रवास करने का आश्वासन दिया