कृषि विभाग के माध्यम से सुशासन से योजना आती हैं, उसे हर योजना का लाभ किसानों ग्रामीणों को मिल सके इसके लिए आग्रह किया

हरिद्वार,केंद्रीय अधिकारी प्रवास का तीसरा दिन  हरिद्वार जनपद की बैठक लक्सर के पास शेखपुरा गांव में प्रदेश कोषाध्यक्ष कुशल पाल जी के आवास पर हुई जिसमें केंद्रीय अधिकारी बहन सविता मोर जी ने जिले का व्हाट्सएप ग्रुप  को ध्यान में रखकर बनाने का आग्रह किया ताकि सब सूचना एक दूसरे को मिलती रहे,

उन्होंने जिला कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क साधने को किसान संघ के कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया , कृषि संबंधी योजनाओं का किसान भाइयों को 100% लाभ मिल सके, विकास खंड कार्यालय पर भी कृषि विभाग के माध्यम से सुशासन से योजना आती हैं, उसे हर योजना का लाभ किसानों ग्रामीणों को मिल सके इसके लिए आग्रह किया कि नियमित कृषि विज्ञान केंद्र के संपर्क में कार्य करता रहे खंडो के प्रवास के प्रभारी सुनिश्चित करें वर्ष में एक बार समर्थन को चलाने के लिए धन संग्रह की आवश्यकता पर भी जोड़ दिया के कार्यकर्ताओं को वर्ष में एक बार धन संग्रह किया जाए लेकिन धन संग्रह बिना रसीद के नहीं करना और अकेले नहीं करना कम से कम चार पांच लोग प्रांत के जिले के खंड के साथ होकर धन संग्रह क्या जाए कुछ सहयोग देने वाले के बारे में विश्वास बहुत महत्वपूर्ण पक्ष है जो बराबर बना रहना चाहिए इसके अलावा दिसंबर के दूसरे पखवाड़े दिल्ली रामलीला मैदान मी प्रस्ताव धरना प्रदर्शन को हरिद्वार जिले से कम से कम 1000 लोग दिल्ली जाएंगे ,यह निर्णय जिला अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष जिला कोषाध्यक्ष जिला जैविक प्रमुख जिले के सभी पदाधिकारियों ने लिया कि किसी भी कीमत पर 1000 से कम संख्या दिल्ली लेकर नहीं जाएंगे इससे ऊपर ही संख्या करके रहेंगे संगठन के विस्तार के लिए कुशल पाल जी ने 5 गांव राकेश जी ने 5 गांव जिला मंत्री यशपाल जी ने जो गांव नेपाल में जो गांव विजयपाल ने गांव गांव जिला उपाध्यक्ष आजाद सिंह के पास गांव प्रकाश जिला कोषाध्यक्ष गांव राजपाल सिंह ने 5 गांव मास्टर बनारसीलाल नितिन गांव सतपाल राणा ने 10 गांव श्री लक्ष्मी 5 गांव विस्तार करने का निर्णय लिया ताकि अगली सदस्यता अच्छे से हो सके बैठक में केंद्रीय अधिकारी प्रवास के अंतर्गत बहन सविता मोर ने सभी का स्वागत किया और सभी का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत करने का पाठ पढ़ाया दौरान संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा दी सभी को सावन माह की हार्दिक शुभकामनाएं अंतिम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी के परिवार की दीर्घायु की कामना की सबका स्वागत किया 2 सितंबर किसान दिवस भगवान बलराम जयंती पर किसान संघ के झंडे से हर गांव को पाठ देने का निर्णय लिया हर गांव में कम से कम सो झंडे लगाकर गांव को केसरिया बनाने का संकल्प लिया गया इससे पहले 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा झंडा लगाने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया बिना तिरंगा के बिना किसान सिंह के झंडे के कोई घर में छोटे हर घर में खुशहाली परिवार स्वास्थ्य परिवार में प्रेम बड़े कामना के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम डबराल जी नेवी संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलाते हुए विकासखंड की ग्राम समिति की और जिले की मासिक बैठक हालत में करने का आग्रह किया उन्होंने बैठक में पहुंचने का हमारे मन में होनी चाहिए इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा जी को मास्टर अतर सिंह विजय पाल सिंह श्रीमती उमा डबराल नेत्रपाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया ,