श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में आज शनिवार को अभिभावक शिक्षक संघ का गठन और बैठक का आयोजन किया गया

 

देहरादून,श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में आज शनिवार को अभिभावक शिक्षक संघ का गठन और बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हैं विद्यालय के छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी एवं अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष इस्लामुद्दीन के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय की प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराया। अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष इस्लामुद्दीन ने विद्यालय के प्रधानाचार्य की एवं उनके कार्य भूरी भूरी प्रशंसा और सराहना की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस विद्यालय के लिए अपना तन मन धन झोंक दिया है और इस विद्यालय की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। आज विद्यालय में छात्र संख्या पूर्व के सभी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है । विद्यालय में तीन कक्षों का निर्माण किया जा चुका है तथा 3 और कक्षों का निर्माण प्रगति पर है। 2 वर्ष पूर्व विद्यालय विज्ञान वर्ग की मान्यता प्राप्त कर कक्षाएं प्रारंभ कर चुका है और इसी वर्ष से विद्यालय में कृषि और वाणिज्य की कक्षाएं भी प्रारंभ की जा चुकी हैं । यह विद्यालय की अभूतपूर्व उपलब्धि है। यह सब विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी के व्यक्तिगत प्रयासों से संभव हो पाया है। अभिभावकों ने भी इस अवसर पर कहा कि जिस प्रकार से प्रधानाचार्य ने अपने प्रयासों से स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति करवाई है उससे प्रतीत होता है कि प्रधानाचार्य छात्र छात्राओं की शिक्षा के प्रति कितने गंभीर हैं। कार्यक्रम का संचालन जयन्त कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर आलोक बिजलवान, अलका, संजय गैरोला, विक्रांत, धारा सिंह, विजय सिंह, इकबाल, इमरान, राजेंद्र, शोएब आदि उपस्थित थे।