काबीना मंत्री गणेश जोशी ने रक्षाबंधन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों संग चर्चा की
देहरादून 17 जुलाई, देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने भारतीय जनता पार्टी मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं संग बैठक कर 07 अगस्त को आयोजित होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने मंत्री को अभी तक आयोजित हुई बैठकों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया।
मंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु हमारी कोर टीम लगातार वार्डो एवं गांवों में जाकर संपर्क कर रही है। हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई वर्षो से यह कार्यक्रम अत्यधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों बहनें उन्हें रक्षा का पवित्र सूत्र बांधती है और यह कार्यक्रम अत्यधिक भव्य होता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए केन्द्रीय महिला कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन कार्यक्रम 2022 का आयोजन देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में होगा।
उन्होनें कहा कि वर्ष 2009 में यह कार्यक्रम पार्टी की मण्डल महामंत्री बेला गुप्ता द्वारा प्रारम्भ किया गया था, जो वर्ष दर वर्ष बड़े स्वरुप में होता रहता है। मंत्री ने कहा कि कोविड के कारण इसे पिछले दो वर्षो से बड़े स्वरुप में नहीं किया जा पा रहा था किन्तु इस वर्ष का आयोजन भव्य होगा। मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर प्रदेश भर में यह आयोजन हो रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूनम नौटियाल, आरएस परिहार, विष्णु प्रसाद गुप्ता, अनुज कौशल, मंजीत रावत, भूपेन्द्र कठैत, संध्या थापा, ज्योति कोटिया, नन्दनी शर्मा, संजय नौटियाल, टीडी भूटिया, सुन्दर कोठाल, बेला गुप्ता, वंदना बिष्ट, मेघा भट्ट, पुष्पा बिष्ट, निशा शर्मा, किरन, नीतू बिष्ट, ममता गुरुंग सहित विधानसभा क्षेत्र मसूरी के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।