भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने अपना जन्मदिन हरिद्वार के गांव दुर्गा गढ़ में वृक्षारोपण कर के मनाया
हरिद्वार, भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने अपना जन्मदिन हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर तहसील के बहादराबाद विकासखंड के ग्रामसभा शिव नगर के गांव दुर्गा गढ़ में वृक्षारोपण करके मनाया,
10 जुलाई 10 + 7 = 17 वृक्ष लगाएं जिनमें केले के तीन नीम का एक पीपल के तीन आम के दो नींबू के दो जग जीरा का एक कटहल का एक पपीते का एक अवरोध का एक पत्थर बेल का एक और काला बांसा जो बुखार में काम आता है ,एक पौधा लगाया कुल 17 पौधे हो गई जिनमें फलदार छायादार हाथ जोड़कर निवेदन है आप दवाइयों के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया ताकि पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके और 3 साल तक इन पौधों की चिंता संगठन मंत्री खुद करेंगे,
इस मौके पर ग्राम समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ग्राम समिति के मंत्री बलकार सिंह जी विकासखंड के सदस्य शिव कुमार मिश्रा जी अमरोहा जनपद के जिला उपाध्यक्ष को बिंदर प्रधान जी प्रधान जी बिट्टू सिंह बलकार सिंह कृष्णा सिंह वीर सिंह कृपाल सिंह देवेंद्र सिंह साहित्य किसान संघ के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित सभी ने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण का संकल्प लिया, और गुणों को 3 साल तक खुद पालने की जिम्मेदारी का संकल्प लिया समय से पानी देना पशुओं से सुरक्षा बच्चों से सुरक्षा की चिंता खुद करें के भविष्य के लिए पानी पौधों से ही बारिश हो सकती है पेड़ पौधों से हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा हमारे भविष्य की पीढ़ी सुरक्षित रहेगी,
इस अवसर पर सभी को अपने अपने परिवार में देसी गाय कॉल कर देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती करने का भी संकल्प दिलाया ,