डीडी कालेज में 21 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू
ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण कराकर अपनी सीट सुरक्षित करें
देहरादून। राजधानी देहरादून के डीडी कालेज में स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पंजीकरण 21 जून से शुरू हो गया है। कालेज में बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम सेमेस्टर के सत्र 2022-2023 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को आनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
डीडी कालेज के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं या अभिभावक कैंपस विजिट कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं, कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया एक माह तक चलेगी। 12वीं पास कर चुके छात्र-छात्राएं डीडी कालेज की वेबसाइट www.ddcollege.in पर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गई । कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष में बीए, बीएससी, बीकाम बीएससी आईटी बीकॉम ऑनर्स बीएससी एग्रीकल्चर एम ए, एम कॉम , एमएससी और एम ए. योगा में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है
डीडी कॉलेज में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर छात्रों के प्रवेश लिए जा रहे है।