4 मार्च स्थापना दिवस भारतीय किसान संघ ने अपनी सभी ग्राम समितियों में स्थापना दिवस कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है

हापुर,भारतीय किसान संघ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के प्रांत स्तर के कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती बाल मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल मोदीनगर रोड हापुर में चल रहा है ,जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान बद्रीनारायण चौधरी ,राष्ट्रीय जैविक प्रमुख श्रीमान ठाकुर रामपाल सिंह जी ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमान दिनेश कुलकर्णी दत्तात्रेय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमान जुगल किशोर जी मिश्र  के अलावा क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीमान शिव कांत दीक्षित जी ,उत्तर प्रदेश के सभी प्रांतों के संगठन मंत्री ,सभी प्रांतीय अध्यक्ष ,महामंत्री उत्तराखंड के संगठन मंत्री महामंत्री सहित 100 से ज्यादा लोग उपस्थित है ,

संगठन के विस्तार को ध्यान में रखते हुए संगठन ने 3 आयाम तय किए हैं ,जिसमें संगठनात्मक रचनात्मक और आंदोलन आत्मक यह तीनों कार्य करते हुए ग्राम समिति की मासिक बैठक खंड जिला की मासिक बैठक और प्रांत के 3 माह में मासिक बैठक करने की योजना बनी है ,मुख्य रूप से ग्राम समिति की मासिक बैठक पर जोर दिया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं को उनकी शक्ति का एहसास कराने आत्मविश्वास का निर्माण करने और हमारी शक्ति से ही यानी के ग्राम समिति की शक्ति से ही किसान संघ मजबूत होगा ,यह भाव निर्माण करने के लिए संगठन के अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की ,इसके साथ साथ संगठन भारत माता की जय हर किसान हमारा नेता है पर विशेष रूप से चर्चा की, क्योंकि भारत माता की जय का अर्थ है कि भारत माता इतनी शक्तिशाली हो कि भारत ही नहीं दुनिया उसकी जय जयकार करें क्योंकि कभी भी कमजोर व्यक्ति की जयंती शक्तिशाली व्यक्ति राष्ट्र की जय बोल जाती है उसी के लिए भारतीय किसान संघ सबसे मजबूत आधार है, इस राष्ट्र को मजबूत करने का 80% लोग खेती से जुड़े हुए हैं ,जिसको लेकर भारत के सबसे बड़े वर्ग के लोगों को संगठित करने का बीड़ा उठाया है, उसी से मजबूत होगा इसके साथ साथ देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती से किसान की लागत कम होगी उत्पादन बढ़ेगा और 2 गुना नहीं बल्कि 10 गुना किसान की आय बढ़ेगी इसके अलावा संगठन ने अपने चारों उत्सव किसान दिवस भगवान बलराम जयंती भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी को हर कार्यकर्ता के मकान पर झंडा लगाने का निर्णय लिया है बिना झंडे के किसान संघ के किसी भी कार्यकर्ता का मकान नहीं रहेगा ,गोपाष्टमी कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी भारत के अंदर हर देसी गाय का पूजन होगा एक विदेशी गाय बिना पूजन के नहीं बचेगी 26 फरवरी को भारत माता पूजन किसान संघ की हर ग्राम समिति में भारत माता पूजन कार्यक्रम किया जाएगा ,4 मार्च स्थापना दिवस भारतीय किसान संघ ने अपनी सभी ग्राम समितियों में स्थापना दिवस कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है इसके अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के प्रांत जिला और विकास खंड के सभी पदाधिकारियों की ग्राम समिति की मासिक बैठक हर माह को 4 तारीख को निश्चित की गई है जो नियमित चलती रहेगी , इसके साथ साथ भारतीय किसान संघ ने वृक्षारोपण स्वच्छता श्रमदान जल संरक्षण पर्यावरण सुरक्षा खेलकूद प्रतियोगिता मृदा परीक्षण पीछे रक्षण नशा मुक्ति गौ संवर्धन परिषद गोस्थी रक्तदान शिविर गोपालक सम्मान और स्वदेशी प्रचार प्रसार जैसे रचनात्मक कार्य को को कार्यकर्ताओं के मन में भाव निर्माण करके इस राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया,