गोपेश्वर,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपेश्वर में चमोली-गोपेश्वर नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पासवान के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग उन्हें जीत की बधाई देते हुए नगर पालिका के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए शुभाकामनाएं दी। गोपेश्वर-चमोली नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पासवान ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं साफ बनाने तथा नगर की सेवा के लिए वे अपना पूर्ण योगदान करेंगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका चमोली-गोपेश्वर को एक आदर्श नगर पालिका बनाने के लिए मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य किए जाएंगे, ताकि नगर क्षेत्र में पार्किंग,भूस्खलन, बरसाती नालों एवं अन्य समस्याओं का सुनियोजित तरीके से समाधान हो सके। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ निरतंर विकास कार्यों को आगे बढाने का काम कर रही है। राज्य सरकार ने वृद्वावस्था, दिव्यांग सहित तमाम सामाजिक पेंशनों को ₹1200 से बढ़ाकर ₹1500 करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश का बहुमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश के चारधाम यात्रा मार्ग का निर्माण किया गया है। केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम को मास्टर प्लान के तहत दिव्य और भव्य स्वरूप देने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने रैणी आपदा में बेघर हुई वृद्वा सोणी देवी को ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से बनवाए गए नए घर की चाभी सौंपी। नया घर मिलने पर सोणी देवी ने मुख्यमंत्री एवं ग्राफिक ऐरा ग्रुप का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नीती माणा की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को पारम्परिक भोजपत्र की माला भेंट कर उनका अभिवादन किया। इस दौरान ग्राफिक एरा के महानिदेश डा. संजय जसोला एवं निदेशक(इंफ्रा) डा.सुभाष गुप्ता सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।
Home UTTARAKHAND NEWS मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपेश्वर में चमोली-गोपेश्वर नगर पालिका की नवनिर्वाचित...