देहरादून, विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अपने कैम्प कार्यालय सुद्धोवाला मे लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान विधायक ने विधानसभा सहसपुर के विभिन्न क्षेत्रों मे मार्ग निर्माण सम्बन्धित कार्यों के बारे मे अधिकारियों से रीपोर्ट ली।
विधायक ने अधिकारियों को राज्य सेक्टर मद, वार्षिक अनुरक्षण मद एवं अन्य मदों के माध्यम से लंबित मार्ग निर्माण कार्यों की कार्यवाही तत्काल शुरु करने हे आदेश दिये। विधायक ने अगलीखड्ड – दुधई मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य आग तत्काल द्वितीय चरण के आगणन् गठित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा सुद्धोवाला पॉलिटेक्निक से भद्रकाली तक, नंदा की चौकी से धुलकोट तक, रामपुर – कैंचिवाला मोटर मार्ग, शहीद सत्येंद्र चौहान मार्ग, कैंचीवाला मोटर मार्ग आदि व अन्य मार्गों के निर्माण के सम्बन्ध मे तुरंत आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व सड़कों की मरम्मत करने का कार्य शीघ्र अति शीघ्र करना सुनिश्चित करें ताकि गड्ढ़ों से होने वाली परेशानी से बचा जा सके।
बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता डी सी नौटियाल, सहायक अभियंता संजय पंत व टी सी पंत, कनिष्ठ अभियंता उषा भंडारी आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।