अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति का आर्थिक रूप से उद्धार सहकारिता के माध्यम से ही संभव है:रमेश सिंह चंदेल
देहरादून,ऋषिकेश में सहकार भारती उत्तराखंड प्रदेश की बैठक का आयोजन नीरज पैलेस में किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तराखंड प्रदेश के माननीय प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह चंदेल जी ने की।।
प्रदेश अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत बैठक के आयोजनकर्ता श्री अमित सांडिल्य् जी एवम ऋषिकेश के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।। प्रदेश अध्यक्ष जी ने सहकारिता एवम सहकार भारती के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति का आर्थिक रूप से उद्धार सहकारिता के माध्यम से ही संभव है,,,सहकार भारती बिना संस्कार नहीं सहकार ,बिना सहकार नहीं उद्धार को जन जीवन में चरितार्थ करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।।।बैठक का संचालन प्रदेश मंत्री विवेक शर्मा ने किया ।
बैठक का मुख्य मुख्य उद्देश्य सहकार भारती का सदस्यता अभियान एवम विस्तारीकरण रहा ।।।बैठक में सहकार भारती देहरादून महानगर के मंत्री श्री देवाशीष गौड़ एवम भारतीय मजदूर संघ की सम्मानित आशा बहने एवम आयुर्वेद से जुड़े सम्मानित बंधु भी उपस्थित रहीं।