2 सितंबर को बलराम जयंती किसान दिवस पर भारतीय किसान संघ निकालेगा मोटरसाइकिल रैली

2 सितंबर को बलराम जयंती किसान दिवस पर  भारतीय किसान संघ निकालेगा मोटरसाइकिल रैली

हरिद्वार,हरिद्वार जनपद भारतीय किसान संघ बहादराबाद विकासखंड की खंड बैठक दुर्गा गढ़ में शिव मंदिर पर संपन्न हुई, जिसमें ग्राम समितियों की मासिक बैठक और उनके प्रभारी सुनिश्चित किए गए ,जिला उपाध्यक्ष कालूराम जी को दुर्गा गढ़ की ग्राम समिति का प्रभारी बनाया गया, जो हर माह की 10 तारीख को ग्राम समिति की मासिक बैठक शाम 7:00 बजे होगी खंड 10 खूब सिंह गोविंदगढ़ के ग्राम समिति के प्रभारी होंगे, गोविंदगढ़ की मासिक बैठक हर माह की 1 तारीख को शाम 7:00 बजे होगी अरविंद कुमार जी शिवगढ़ की ग्राम समिति के प्रभारी होगी जो हर माह के चौथे रविवार को शाम 7:00 बजे शिवगढ़ ग्राम समिति की मासिक बैठक होगी ,खंड बैठक बहादराबाद खंड कि 16 जून को फूल गढ़ में खंड की मासिक बैठक होगी जिसमें ग्राम समिति के अध्यक्ष मंत्री विकासखंड के सभी सदस्य और सभी पदाधिकारी डारी पेन लेकर उपस्थित हो गई बैठक में निर्णय लिया गया ,किस संगठन को मजबूत करने के लिए बलराम जयंती किसान दिवस 2 सितंबर 2022 को मोटरसाइकिल रैली निकल जाएगी और एक जनसभा का आयोजन रैली के समापन में खंड अध्यक्ष खूब सिंह चौहान के गांव शिवगढ़ में किया जाएगा, जिसमें किसान संघ की किसानों को सभी जानकारी किसान संघ की स्थापना से लेकर आज तक की सभी उपलब्धियां ,इसके अलावा किसान जमीन का मालिक बने कृषि न्यायालय स्थापित हो , गोवर्धन और प्राकृतिक खेती हेतु हर परिवार में देसी गाय का पालन यह आवश्यक है ,

इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने सभी से आग्रह किया की ग्राम समिति की बैठक से 3 दिन पहले ग्राम समिति के सभी लोगों को सूचित किया जाए ,स्थान और समय बताया जाए, ग्राम समिति के प्रभारी को 1 सप्ताह पूर्व अपने ग्राम समिति की बैठक में आने की सूचना दी जाए ,3 दिन पहले फोन से संपर्क किया जाए और पहले दिन शाम को बैठक में आने की सूचना दी जाए ताकि संगठन को सक्रिय रुप दिया जा सके ,किसी कारण से खंड प्रभारी बैठक में आने से असमर्थ है तो ग्राम समिति का अध्यक्ष मंत्री विकासखंड का दूसरा व्यक्ति बैठक में आए, कोई भी ग्राम समिति खंड का प्रभारी बैठक  में अकेले न आए दूसरे व्यक्ति को साथ में लेकर आए ,इतना आग्रह किया गया,