हारा कब हूँ………….

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

हारा कब हूँ………….

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

मैं मानव हूँ पराभवों से हारा कब हूँ ,
किस्मत लिखता हूँ किस्मत का मारा कब हूँ ।
गिरता हूँ मैं फिर उठकर गिरि पर चढ़ता हूँ ,
अंश देव का हूँ भू पर बेचारा कब हूँ ।।

मैं मानव हूँ पराभवों से हारा कब हूँ ।।

पथ पर आतीं कोटि शिला तोड़ा करता हूँ ,
अगणित तूफानों का मुँह मोड़ा करता हूँ ।
चलता हूँ मैं आज सोचता हूँ मैं कल की,
बीते कल को धूल समझ छोड़ा करता हूँ ।।

चाह पुहुप की रखता हूँ अंगारा कब हूँ ।
मैं मानव हूँ पराभवों से हारा कब हूँ ।।

किस्मत लिखता हूँ किस्मत का मारा कब हूँ ।
मैं मानव हूँ पराभवों से हारा कब हूँ ‌।।

कहता नहीं समझता हूँ भारत है माता ,
गीत सदा ही देश राग के उर से गाता ।
दिया देश ने मुझे,बहुत पाया है मैंने ,
एक नहीं इससे मेरा जन्मों का नाता ।।

गीता है रसना में जब खारा कब हूँ ।
मैं मानव हूँ पराभवों से हारा कब हूँ ।।

किस्मत लिखता हूँ किस्मत का मारा कब हूँ ।
मैं मानव हूँ पराभवों से हारा कब हूँ ।।

चाह अमिय की रखता हूँ मैं जब जीवन में ,
पीना होगा गरल बसी हैं बातें मन में ।
पथ पर मेरे लाखूँ हों चाहे बाधायें ,
शिव दिख जाता है मुझको पथ के पाहन में ।।

मैं बनकर दीन कहो हाथ पसारा कब हूँ ।
मैं मानव हूँ पराभवों से हारा कब हूँ ।।

किस्मत लिखता हूँ किस्मत का मारा कब हूँ ।
मैं मानव हूँ पराभवों से हारा कब हूँ ।।

मेरे उर में साहस की नद को पायेगी ,
तो देखो मंजिल ही खुद चलकर आयेगी ।
रुकना, झुकना बाधाओं से क्यूँ डरना है ,
तपिश भले हो सावन की घट भी छायेगी ।।

उर में भरा उछाह नैराश्य धारा कब हूँ ।
मैं मानव हूँ पराभवों से हारा कब हूँ ।।

किस्मत लिखता हूँ किस्मत का मारा कब हूँ ।
मैं मानव हूँ पराभवों से हारा कब हूँ ।।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

©️डा० विद्यासागर कापड़ी

सर्वाधिकार सुरक्षित

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹