देहरादून , सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत स्वीकृत ग्राम कोटड़ा कल्याणपुर – बड़वा – लांघा मोटर मार्ग , जिसकी लंबाई लगभग 4.750 किमी० है, के नवनिर्माण कार्य का सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के संग पूजार्चन कर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।
उक्त निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से लगभग ₹ 2.48 करोड़ की लागत से पूर्ण किया जाएगा जिसमे हिल साइड कटिंग, स्कपर, दीवार, पैरापिट्स, नाली आदि का निर्माण कार्य सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक का आभार जताया। विधायक ने कहा की वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं। आने वाले समय में वे और भी ग्राम पंचायतों में मार्ग निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे।
इस अवसर पर अवर अभियंता उषा भंडारी, सहायक अभियंता टी सी पंत, यशपाल सिंह नेगी, रमेश पंवार , भगवती प्रसाद , बनार सिंह जी, सोहनपाल तोमर , विनीत नेगी जी, महेंद्र सिंह , बारूमल , प्रमोद सिंह आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।