“प्रबंधन तंत्र द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक को किया गया सम्मानित”
देहरादून ,श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रबंध तंत्र समिति के प्रतिनिधि एवं श्री गुरु राम राय दरबार साहिब देहरादून के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री चंद्रमोहन पायल के द्वारा केंद्रीय तिब्बती विद्यालय हरबर्टपुर से सेवानिवृत्त अंग्रेजी प्रवक्ता श्री मान सिंह कुशवाह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । शिक्षा की प्रगति के लिए निरंतर प्रयास करने वाले मान सिंह कुशवाहा ने केंद्रीय विद्यालय हरबर्टपुर से सेवानिवृत्त होने के पश्चात क्षेत्र के अन्य प्रमुख विद्यालय जैसे सैपियंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल विकासनगर , गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल विकासनगर, डी आर स्कूल आदि विद्यालय में भी शिक्षण कार्य जारी रखा। जहां से उन्हें अच्छा खासा मानदेय भी मिलता था। परंतु श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में शिक्षकों के भारी अभाव एवं विद्यालय में भारी छात्र संख्या को देखते हुए मान सिंह कुशवाह ने विद्यालय में बिना किसी मानदेय के शिक्षण कार्य करने का फैसला किया।
विगत दो वर्षों से इस विद्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता का पद रिक्त चल रहा है इसलिए जब तक विद्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता की स्थाई नियुक्ति नहीं हो जाती है मान सिंह कुशवाहा जी इंटर के छात्र छात्राओं को अंग्रेजी विषय पढ़ाएंगे। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में मान सिंह कुशवाह ने कहा कि उन्हें पैसे का कोई लालच नहीं है वह शिक्षा के क्षेत्र में अपना हर संभव योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण एक पेशा नहीं बल्कि एक मिशन होता है। विद्यालय के प्रबंधक प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री गुरु राम राय दरबार साहिबश्री चन्द्र मोहन पयाल ने मान सिंह कुशवाहा के सेवा भाव की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. रवीन्द्र सैनी के द्वारा विद्यालय की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत रहने और समाज से संसाधन जुटाने के प्रयास की भी सराहना की।
इस अवसर पर अलका, जयंत कुमार सिंह, हेमा , दीपक रावत, विभा, कुलदीप जोशी, संजय गैरोला, मेघा, अर्चना, इनायत, आशीष कंडवाल, सुरेंद्र मदान, मुकेश कुमार, सत्यपाल, धारा सिंह, रितु डबराल, श्याम लाल आदि उपस्थित थे।