सेलाकुई के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मे विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का विधायक सहदेव पुंडीर ने किया उद्घाटन

देहरादून ,आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत  अप्रैल को सेलाकुई के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मे विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने इस मौके पर मेले में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने काफी देर तक मेले में उपस्थित रहकर लोगो को स्वास्थ्य की निरंतर जांच कराने का संदेश भी दिया।

इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे लोगो ने स्वास्थ्य मेले मे पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करवाई व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित सुविधाओं व जानकारी का भी लाभ लिया।

विधायक ने इस दौरान कहा की मनुष्य का स्वास्थ्य ही उसकी सबसे अमूल्य धरोहर है। इसीलिये हम सभी को निरंतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और समय – समय पर अपने स्वास्थ्य की जाँच करानी चाहिए ताकि शरीर मे कोई बीमारी बढ़ने न पाए।

केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के बारे में चिंता करते हुए ब्लॉक स्तर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर रही है, जिससे आम जनमानस को काफी राहत मिल रही हैं। इस प्रकार के स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से आर्थिक समस्याओं के कारण उपचार या आवश्यक जाँच ना करा सकने वाले निर्धन परिवार जनों को व्यापक स्तर पर लाभ मिलता हैं।

मेले में प्रदेश व केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लोगो को अवगत कराया गया। इसके अलावा मेले में स्थानीय लोक कला व नुक्कड़ के माध्यम से भी लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

अवसर पर तहसील प्रशासन, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व चिकित्सा अधिकारियों समेत ब्लॉक प्रमुख सीमा नेगी, जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी सुद्धोवाला मंडल अध्यक्ष सुखदेव फर्स्वान, जिला नियोजन समिति सदस्य यशपाल नेगी शूरवीर सिंह चौहान भगत सिंह राठौर अनिल नौटियाल राजेंद्र बलूनी खेमचंद गुप्ता वीके शर्मा , बलबीर सिंह गुसाईं , आदि जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।