श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर को ‘बैक टू स्कूल’ प्रोजेक्ट के तहत सैनिटाइजेशन मशीन, सैनिटाइजर, मास्क तथा पीपीई किट प्रदान की गई

सहसपुर, श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड फाउंडेशन के द्वारा श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर को ‘बैक टू स्कूल’ प्रोजेक्ट के तहत सैनिटाइजेशन मशीन, सैनिटाइजर, मास्क तथा पीपीई किट प्रदान की गई। जिसकी व्यवस्था लेबरनेट फाउंडेशन ने की । इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विद्यालयों के ड्रॉपआउट छात्र-छात्राओं या स्कूल छोड़ देने वाले छात्रों को विद्यालय में पुनः प्रवेश दिलवाना है। स्कूली शिक्षा के लिए इस फाउंडेशन के द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रविंद्र सैनी ने फाउंडेशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उनके इस प्रयास को विद्यालय शिक्षा की प्रगति के लिए बहुत बेहतर प्रयास बताया इस अवसर पर जयन्त कुमार सिंह, दीपक रावत, पूरन जोशी, अंकित बबानिया , विवेक बिष्ट, सुरजीत नेगी, राजेश कुमार, धारा सिंह आदि उपस्थित थे।