देहरादून। उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के प्रथम सत्र में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करती हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत पूर्व सीएम हरीश रावत के संघर्ष के मार्ग पर चलते दिख रही है। विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11:00 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुई लेकिन हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने महंगाई और बढ़ते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दाम को लेकर सदन के अंदर से लेकर सदन की गैलरी तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हालांकि मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सरकार को जनता की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए था और महंगाई को नियंत्रित करने के प्रयास करने चाहिए थे लेकिन राज्य की धामी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने जनता की ओर से दिए गए प्रचंड बहुमत का कोई ख्याल नहीं रखा गया और जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कोई ठोस प्रयास भी नहीं किए गए जिस कारण उनको मजबूर होकर उत्तराखंड की जनता की आवाज को सदन के अंदर से लेकर सदन के बाहर तक उठानी पड़ रही है हालांकि उन्होंने कहा कांग्रेस शासित प्रदेशों में जनता को सब्सिडी देकर महंगाई से निजात दिलाने का प्रयास जरूर किया जा रहा है लेकिन उत्तराखंड में राज्य सरकार महंगाई रोकने के लिए कोई भी प्रयास करने को तैयार नहीं हैं।