आज विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन पधारे सुशील चंद्रा जी ने स्वामी जी की कुटिया में चहचहाती चिड़ियों को दाना और उनके पीने के लिये जल पात्र में जल डालते हुये गौरैया के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया ताकि आम लोग अपने घरों में भी गौरैयों के संरक्षण हेतु आये आये। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कटते पेडों और बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के कारण आमतौर पर गौरैया नहीं दिखायी नहीं देती परन्तु स्वामी जी की कुटिया में तो न केवल गौरैया बल्कि कई प्रजातियों की चिड़िया हैं, वास्तव में यही प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने परमार्थ निकेतन द्वारा संचालित वैश्विक स्तर की विभिन्न गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुये कहा कि हमारी यह कुटिया देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को गौरैया और अन्य चिड़ियों के संरक्षण का संदेश देती है। यहां पर वर्षो से चिड़ियों को दाना और पानी परोसा जाता है ताकि परमार्थ निकेतन आने वाले सभी श्रद्धालुओं को चिड़ियों और प्रकृति के संरक्षण के विषय में जागरूक किया जा सके। हमारा उददेश्य जल, पर्यावरण और वन्य जीवन संरक्षण की दिशा में कार्य करना है।
ज्ञात हो कि विगत कुछ वर्षो से गौरेया की आबादी में तेजी से गिरावट आयी है। ध्वनि प्रदूषण इसी तरह बढ़ते रहा तो भारत में पाई जाने वाली एक प्यारी सी चिड़िया गौरैया विलुप्ति भी हो सकती है। एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में बीते 40 वर्षों में गौरेया की संख्या में 60 प्रतिशत की कमी आई है। भारत में पाई जाने वाली 5 प्रकार की गौरैया की प्रजातियों को परमार्थ निकेतन प्रागंण में देखा जा सकता है।
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा जी और उत्तराखंड महाधिवक्ता सूर्य नारायण बाबुलकर जी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में विश्व ग्लोब का जलाभिषेक कर जल संरक्षण का संदेश दिया।
भारत के वर्तमान चुनाव आयुक्त और इससे पूर्व सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) के अध्यक्ष रह चुके सुशील चंद्रा ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट कर विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की।
गौरैया का संरक्षण प्रकृति का संरक्षण -स्वामी चिदानन्द सरस्वती
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और उत्तराखंड महाधिवक्ता सूर्य नारायण बाबुलकर पधारे परमार्थ निकेतन
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट कर गंगा आरती में किया सहभाग
विश्व ग्लोब का अभिषेक कर जल संरक्षण का दिया संदेश
गौरैया का संरक्षण प्रकृति का संरक्षण
स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश, 20 मार्च। परमार्थ निकेतन में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और उत्तराखंड महाधिवक्ता सूर्य नारायण बाबुलकर पधारे। दोनों विशिष्ट अतिथियों ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में गंगा आरती में सहभाग किया।