कवि कुमार विश्वास को मिली वाई श्रेणी सुरक्षा*

नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता एवं कवि कुमार विश्‍वास को सीआरपीएफ कवर वाली वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। हाल ही में कुमार विश्‍वास ने खालिस्‍तानी आतंकवाद को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे। कुमार विश्‍वास के सनसनीखेज आरोपों के बाद सियासी हल्‍के में हड़कंप मच गया था। इससे पहले आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि केंद्र सरकार कुमार विश्वास की सुरक्षा को लेकर समीक्षा कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिया था कि कुमार विश्‍वास को किसी केंद्रीय सुरक्षा बल के कवर वाली सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है।
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर खालिस्‍तानी अलगाववादियों से समर्थन लेने का गंभीर आरोप लगाया था। कुमार विश्वास के आरोपों को आम आदमी पार्टी ने खारिज कर दिया था लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों की ओर से सवाल खड़े किए गए थे। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि केजरीवाल को बताना चाहिए कि कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं या नहीं…यही नहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी की ओर से खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन सिख फार जस्टिस से मदद लेने के आरोपों की जांच कराए जाने की मांग की थी। इसके साथ ही सीएम चन्नी ने गृहमंत्री को लिखे पत्र के साथ सिख फार जस्टिस के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से खालिस्तानी समर्थकों को लिखे एक पत्र की कापी भी लगाई थी। इस पत्र पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे मामले को दिखवाने का भरोसा दिया है।