बोर्ड परीक्षा में प्रातः8.45 बजे के बाद प्रवेष नहीं दिया जाएगा-कलेक्टर
भिण्ड 15 फरवरी 2022/कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने सभी केन्द्राध्यक्षो को निर्देषित किया है कि माध्यमिक षिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देषानुसार 17 फरवरी 2022 से हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षाऐं प्रारंभ की जा रही है। जिसके लिए छात्र-छात्राऐं प्रातः8.30 बजे तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लें, प्रातः8.45 बजे के पष्चात किसी भी छात्र-छात्रा को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केन्द्राध्यक्ष बोर्ड के निर्देषों का कडाई से पालन करना सुनिष्चित करें।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने कहा कि 17 फरवरी 2022 से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा नकल रहित एवं भयमुक्त कराने के निर्देश परीक्षा में लगे अधिकारियों को दिए गए है। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकगण भ्रमण कर परीक्षा केन्द्र पर जाकर एक बार अवलोकन करें कि प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं कि नहीं और वह चालू हालत में हैं कि नहीं। साथ ही प्रत्येक कक्ष में घड़ी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रातः 8 परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर परिसर से पूर्ण रूप से अवलोकन कर लिया जावे। उन्होंने कहा कि खिड़की सही सलामत रहे और ऐसी व्यवस्था होना चाहिए कि बाहर से कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश ना कर सके। पर्यवेक्षकगण प्रातः8.30 बजे सर्चिंग करें सर्चिंग में महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से सर्चिंग करेगे। छात्राओं की सर्चिंग कक्ष के अन्दर की जावेगी इस बात का ध्यान सर्चिग दल रखें और छात्रों की सर्चिंग कमरे के बाहर की जावेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी जब बाथरूम या पानी पीने के लिए जाएं तो उस पर पर्यवेक्षकगण निगरानी रखें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षकगण एक ही जगह नहीं बैठें वे घूम-घूमकर परिसर में निगरानी रखें जिले में 60 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।
जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए 60 परीक्षा केन्द्रो की सूची
स्थापित किये गये परीक्षा केन्द्रों में शा. उ.मा. उत्कृष्ठ विद्यालय क्र.1 भिण्ड, शा. बालक उ.मा.वि. नं. 2, भिण्ड, शा. एम.एल.बी. कन्या उ.मा.वि., भिण्ड, शा. उ.मा.वि., उमरी, शा. बालक उ.मा.वि., अटेर, शा. बालक उ.मा.वि. गोहद, शा. कन्या उ.मा.वि., गोहद, शा. बालक उ.मा.वि. मेहगांव, शा. कन्या उ.मा.वि मेहगांव, शा. बालक उ.मा.वि. मौ, शा. कन्या उ.मा.वि. मौ, शा. बालक उ. मा. वि. लहार, शा. कन्या उ. मा. वि.लहार, शा. बालक उ. मा. वि. गोरमी,
शा. उ.मा.वि. मिहोना, शा. कन्या हाईस्कूल दबोह, शा. उ.मा.वि. आलमपुर, शा. उ.मा.वि. रौन, शा. उ.मा.वि., अमायन, शा.उ.मा.वि. असवार, शा. उ.मा.वि.खनेता, शा. उ.मा.वि. नयागांव, शा. उ.मा.वि मालनपुर, शा.ठाकुर जी उ.मा.वि. बैसपुरा, शा. बालक उ.मा.वि दबोह, शा. कन्या उ.मा.वि. गोरमी, शा. कन्या उ.मा.वि. मिहोना, शा. स्वामी विवेकानंद उ.मा.वि. सुरपुरा, शा. उ.मा.वि. सर्वा, शा. उ.मा.वि., फूप भिण्ड, शा. मॉडल उ.मा.वि.गोहद, जैन उ.मा.वि. भिण्ड, सी.एस. उ.मा.वि. फूप, जनता बालक उ.मा.वि. भिण्ड, आर. एन. टेगोर उ. मा. वि. भिण्ड, रोशन लाल दैपुरिया डी.एल.एड. महाविद्यालय सुरपुरा, ज्ञानवती डी. एड महाविद्यालय पीथमपुरा, चौधरी रूस्तम सिंह डी. एड महाविद्यालय भिण्ड, मॉ गिरजा देवी डी एड कॉलेज जामना रोड भिण्ड, शा. डाइट भिण्ड, विद्यावती डी. एड कॉलेज भिण्ड, गायत्री डी.एड कॉलेज हेवदपुरा भिण्ड, शांति किशोर शिक्षा महाविद्यालय भिण्ड, श्रीराम डी.एड. महाविद्यालय भिण्ड, एम.पी. डी.एड. कॉलेज जलपुरा, भिण्ड, शा.मा.वि.एस.ए.एफ भिण्ड, शा.मा.वि. बुनियादी जेल रोड भिण्ड, शा.मा.वि.कॉटनजीन भिण्ड, पं. दीनदयाल डगरोलिया डी.एड. कॉलेज लाड़मपुरा, शा. मा.वि. विक्रमपुरा, शा. मा.वि. रौन, भिण्ड एल.व्ही.एस. डी.एड. कॉलेज मुरलीपुरा भिण्ड, रामहर्षण डी.एड. महाविद्यालय मोरकुटी अकोड़ा, रामनाथ डी.एड. कॉलेज गोरमी, शिवा डी.एड. कॉलेज उमरी, शिव एजूकेशन डी.एड. कॉलेज सिमरपुरा, दैपूरिया डी.एड कालेज, पचेरा रोड, मेहगांव, शा. कन्या मा.वि. लहार, शा. बालक छात्रावास अमायन, धीर डी.एल.एड. कॉलेज गोरमी शामिल है।