जिला स्तरीय संत रविदास जयंती कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व
कार्यक्रम निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड परिसर में
भिण्ड 15 फरवरी 2022/कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने 16 फरवरी 2022 को प्रातः11 बजे से जिला स्तरीय संत रविदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया, नगरीय प्रषासन राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय सहित अन्य उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम के सुचारू रूप से आयोजन हेतु अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये है।
जिला स्तरीय संत रविदास जयंती कार्यक्रम के आयोजन में जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है उनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेष खरपूसे को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड श्री उदयसिंह सिकरवार को सत्कार संबंधी संपूर्ण व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग भिण्ड के कार्यपालन यंत्री श्री केके शर्मा को कार्यक्रम स्थल के आसपास झाडियां कटवाना एवं आवागमन के रास्ते साफ कराना, कार्यक्रम स्थल तक मार्ग तैयार कराकर पुराने मार्गो की मरम्मत करवाना एवं कार्यक्रम स्थल पर आवष्यकतानुसार बेरीकेटिंग करवाना, म.प्र.म.क्षे.विविकं.लि.भिण्ड के अधीक्षण यंत्री श्री दिनेष सुखीजा को कार्यक्रम स्थल पर विद्युत प्रवाह निरंतर चालू रखने संबंधी व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा को एम्बूलेस व्यवस्था मय चिकित्सक व जीवन रक्षक उपकरण के साथ, सीएमओ भिण्ड श्री सुरेन्द्र शर्मा को साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था करवाना, जिला षिक्षा अधिकारी श्री एचबीएस तोमर को मंच संबंधी संचालन व्यवस्था एवं यातायात प्रभारी श्री रंजीत सिंह सिकरवार को पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था के दायित्व सौंपे गये है। इसके साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग भिण्ड के जिला संयोजक श्री संजय गुप्ता संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी होंगे तथा उक्त अधिकारियों से समन्वय करते हुए कार्यक्रम शांति एवं सुचारू रूप से संचालित किया जाना सुनिष्चित करेंगे।
Home MADHYA PRADESH NEWS जिला स्तरीय संत रविदास जयंती कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को...