हल्द्वानी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय बहुगुणा ने कहा है कि भाजपा के बागी उम्मीदवारों को चेतावनी देते हुए कहा कि नामांकन वापस नहीं लेने की स्थिति में पार्टी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। भाजपा संभाग कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बहुगुणा, हरीश रावत के खिलाफ काफी हमलावर दिखे। उनका कहना था कि हरीश रावत ने सीएम रहते दो जगहों से विधानसभा चुनाव हारा। यहां भी वह तय नहीं कर पा रहे थे कि आखिर कहां से चुनाव लड़ें। लालकुआं में पहले कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित भी कर दिया और हरीश रावत ने आखिर में वहां से लडऩे का मन बनाया है जो उनकी राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी हार होगी। भाजपा के बागी प्रत्याशियों के सवाल पर उनका कहना था कि जहां-जहां भी बागियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है, वह पार्टी विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ है। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बागयिों ने नामांकन वापस नहीं लिया तो पार्टी उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।जनपक्ष आजकल