सुकर्म पाल सिंह राणा
काशीपुर – गन्ना संरक्षण बैठक: भारतीय किसान संघ का दबदबा**
24 अक्टूबर 2024 को काशीपुर स्थित गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र में गन्ना विकास और संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उत्तराखंड के विभिन्न चीनी मिलों से संबंधित अधिकारियों और भारतीय किसान संघ के नेताओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।
बैठक में भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुशल पाल सिंह, प्रदेश महामंत्री कुंवरपाल सिंह, और अन्य नेताओं ने भाग लिया। सैकड़ों कार्यकर्ता भी इस बैठक में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा था गन्ना बकाया भुगतान और चीनी मिलों की समस्याएं।
**गन्ना बकाया भुगतान का मुद्दा**
इस दौरान इकबालपुर चीनी मिल पर विशेष ध्यान दिया गया, जहां 2018-19 का 10 करोड़ और 2023-24 का 20 करोड़ रुपये का गन्ना बकाया भुगतान लंबित है। इस मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ, जिससे अधिकारियों की स्थिति कठिन हो गई।
**मार्ग की मरम्मत और गन्ना मूल्य**
बैठक में गन्ना टूटे-फूटे मार्ग की मरम्मत को लेकर भी चर्चा हुई। किसानों ने मांग की कि 14 दिन के भीतर गन्ना भुगतान करने वाली चीनी मिलों को ब्याज दिया जाए और गन्ना मूल्य को ध्यान में रखते हुए ₹500 प्रति क्विंटल घोषित किया जाए।
**चीनी मिलों का संचालन समय पर न होना**
किसानों ने यह भी बताया कि सामान्य प्रजाति के गन्ने की तुलना में अगेती गन्ने की कटाई के बावजूद चीनी मिलें नवंबर के बाद ही चालू होती हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसका प्रभाव गेहूं की बुवाई पर भी पड़ता है, जिससे पैदावार में कमी आती है।
**संघ की चेतावनी**
भारतीय किसान संघ ने चेतावनी दी है कि यदि घटतोली जैसी समस्याएं जारी रहीं, तो संघ सहन नहीं करेगा। संगठन मंत्री ने कहा कि घटतोली करने वाले कर्मचारियों को कड़ी कार्यवाई कीमांग की है,
इस बैठक ने साफ संकेत दिया कि भारतीय किसान संघ गन्ना किसानों के हक में आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा।