चमोली-खोया फोन वापस पाकर, विदेशी महिला श्रद्धालु हुई चमोली पुलिस की कार्यशैली की मुरीद।
दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को, ऑस्ट्रेलिया निवासी समाना देविका हाल-सत्त्वा रिटीट मोहनचट्टी लक्ष्मणझूला, श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आई थी, जिनके द्वारा बद्रीनाथ पुलिस को अपना iPhone13 मोबाइल फोन गुम हो जाने की सूचना दी गयी, मोबाइल फोन गुम होने के कारण वे काफी चिंतित थीं। एक विदेशी श्रद्धालु के लिए, अपने फोन का खो जाना न केवल तकनीकी परेशानी है, बल्कि यात्रा के दौरान सुरक्षा और संपर्क के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण होता है। उनके लिए यह एक बड़ा दुःखदायी अनुभव था।
कोतवाली बद्रीनाथ पुलिस द्वारा सूचना पर तुरंत ही आवश्यक कदम उठाते हुए मोबाइल की ढूँढखोज प्रारम्भ की गयी। पुलिस कर्मियों अथक प्रयासों तथा दो घंटे की तलाश के पश्चात उक्त मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर समाना देविका के सुपुर्द किया गया।
मोबाइल फोन सकुशल वापस मिलने पर उन्होने कहा कि मैं बहुत चिंतित थी, लेकिन पुलिस की तत्परता व अथक प्रयासों से मेरा फोन वापस मिल गया। जिसके लिए मैं पुलिस टीम का आभार व्यक्त करती हूँ।