राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने,प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ का किया जा रहा आयोजन
प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग श्रीनगर गढ़वाल।मुख्य विकास अधिकारी डॉ.जीएस खाती की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में खेल महाकुंभ-2024 के सफल संचालन हेतु बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ खेल महाकुंभ का सफल संचालन करने के निर्देश दिए।आयोजित बैठक में जिला युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी वरद जोशी ने अवगत कराया कि 04 अक्टूबर से 07 नवंबर,2024 तक न्याय पंचायत स्तर पर अंडर-14 व अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग में एथलेटिक्स,कबड्डी,खो-खो एवं वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को क्रमशः तीन सौ,दौ सौ व डेढ़ सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह 25 अक्टूबर से 15 नवंबर,2015 तक विकासखंड स्तर पर इसी विधा व आयु वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को पांच सौ,द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता को 400 तथा तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को 300 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।इसके बाद जनपद स्तर पर 16 नवंबर से 10 दिसंबर,2024 तक अंडर-14,17 एवं अंडर-20 बालक व बालिका वर्ग में फुटबाल,बैडमिंटन,जूड़ो,बाॅक्सिंग,टेबिल टेनिस, ताईक्वांडो,कराटे,बास्केटबाॅल हैंडबाल,मलखम्ब,हाॅकी मुर्गा झपट में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहले स्थान पर 800 रुपए दूसरे स्थान पर 600 तथा तीसरे स्थान प्राप्तकर्ता को 400 रुपए की नकद धनराशि पुरस्कार आवंटित की जाएगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का दो दिन के अंदर पंजीकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पंजीकरण हेतु क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी,खंड विकास अधिकारी,क्रीड़ा अधिकारी सहित संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को आपसी समन्वय के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि बच्चों को ओआरएस घोल के साथ अन्य दवाएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग को निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट,पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद्र बलूनी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशुतोष,प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राधिका,जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र राहुल डबराल,खंड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।