गोपेश्वर-मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल ने किया गया फायर स्टेशन गोपेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल राजेन्द्र सिंह खाती ने फायर स्टेशन गोपेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी फायर स्टेशन गोपेश्वर लीडिग फायरमैन प्रदीप त्रिवेदी मौजूद रहे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण किया गया, उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा निर्धारित एवं साफ-सुथरी वर्दी धारण किया जाना पाया गया। फायर स्टेशन पर उपलब्ध समस्त अग्निशमन वाहनों व आपदा उपकरणों का भौतिक निरीक्षण कर उनकी चालू स्थिति का जायजा लिया गया। तत्पश्चात स्टेशन परिसर, वाचरूम, एफएस कार्यालय, स्टोर, बैरिक का निरीक्षण कर स्टेशन पर उपलब्ध रेस्क्यू व आपदा उपकरणों को कार्मिकों से बारी-बारी से स्टार्ट करवाया गया। वाचरूम में स्थापित संचार उपकरण कार्यशील दशा में पाये गये।
फायर सर्विस कार्यालय की पत्रावलियों एवं रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर प्रभारी अधिकारी को मुख्यालय से निर्धारित प्रारूपानुसार अभिलेखों का रखरखाव सुनियोजित ढंग से व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया। फायर स्टेशन में नियुक्त महिला एवं पुरुष फायरमैनों को फायर स्टेशन पर उपलब्ध उपकरणों के प्रचालन की जानकारी दिए जाने एवं स्टेशन पर उपलब्ध अग्निशमन वाहनों/मशीनों/उपकरणों को सदैव कार्यशील दशा में रखे जाने तथा चार धाम यात्रा सीजन के दृष्टिगत फायर स्टेशन पर अधिकाधिक जनशक्ति बनाये रखे जाने हेतु प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनके सुझाव एवं व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं के बारे में पूछा गया। समस्त कार्मिकों को अपनी ड्यूटी अनुशासन में रहकर सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अवगत कराया गया कि किसी भी कर्मी की कोई व्यक्तिगत व विभागीय समस्या होने पर उचित माध्यम से अपनी समस्या उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत करेंगे। कार्मियों की समस्या का समयबद्ध निस्तारण किये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया, तथा समस्त कार्मिकों को फायर/रेस्क्यू की घटना घटित होने पर घटनास्थल में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।