रुड़की।हरिद्वार पुलिस की रणनीति के आगे अपराधी पस्त होते नजर आ रहे हैं।मंगलौर पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त कार्यवाही से नशा तस्करों में खलबली मची हुई है।बाइक से कोकीन तस्करी करते तीन नशा तस्करों को तो दबोचा गया है,जिनके पास से पुलिस ने 183 ग्राम कोकीन कीमत करीब 1करोड़ 30 लाख रुपए आंकी गई है।हरिद्वार पुलिस अब ऐसे अपराधियों को चुनचुन कर सलाखों के पीछे भेज रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परविंदर सिंह डोभाल का कहना है कि
धर्मनगरी के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि उत्तराखंड मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।कोतवाली मंगलौर पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए लंढौरा क्षेत्र से कोकीन की तस्करी करते हुए तीन अभियुक्तों आजाद पुत्र करम ईलाही,तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन व फरियादी अली पुत्र अख्तर हसन को क्रमशः 115 ग्राम,45 ग्राम व 23 ग्राम कोकीन के साथ दबोचा गया।बरामद कोकीन की कीमत करीब एक करोड़ तीस लाख आंकी गई है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर धारा 8/21/60 एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Home UTTARAKHAND NEWS हरिद्वार पुलिस को मिली अभूतपूर्व सफलता,एसएसपी की कप्तानी में अपराधियों पर भारी...