श्रवण बाधित दिव्यांग जनों का एक समूह आज प्रकाश चंद अपर सचिव समाज कल्याण एवं नि:शक्तजन आयुक्त उत्तराखंड शासन तथा निदेशक समाज कल्याण से मिला

अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के उपलक्ष पर देहरादून में आज श्रवण बाधित दिव्यांग जनों का एक समूह आज प्रकाश चंद अपर सचिव समाज कल्याण एवं नि:शक्तजन आयुक्त उत्तराखंड शासन तथा निदेशक समाज कल्याण से मिला ,

इस मौके पर उत्तराखंड डेफ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर ने प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने की मांग उठाई तथा श्रवण बाधित जनों के लिए सरकारी नौकरी, स्वरोजगार उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा में श्रवण बाधित जनों का पूर्ण सहभाग सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया।
उमेश ग्रोवर ने बताया आगामी 29 सितंबर को डब्ल्यू आई सी होटल देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय श्रवण बाधित दिवस का आयोजन उत्तराखंड डेफ वेलफेयर एसोसिएशन एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून संचालक मुनीशाभा सेवा सदन एवं पुनर्वास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में
सहयोगी संस्थाओ बजाज इंस्टीट्यूट आफ लर्निंग, डब्ल्यू आई सी होटल तथा दून डिफरेंटली एबल ट्रस्ट के साथ किया जाएगा।
उन्होंने अपर सचिव समाज कल्याण को मुख्य अतिथि स्वरूप 29 सितंबर के कार्यक्रम हेतु आमंत्रित भी किया।
इस मौके पर समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के प्रांत सह सचिव अनंत प्रकाश मेहरा ने अष्टावक्र जयंती एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रवण बाधित जागरूक सप्ताह की बधाई देते हुए 23 तारीख से 29 तारीख तक निरंतर सभी विद्यालयों,महाविद्यालयों तकनीकी शिक्षा केंद्रों एवं विभागों में भी भारतीय सांकेतिक भाषा का आधारभूत ज्ञान जागरूकता एवं समावेशन हेतु आग्रह किया। जिससे सभी शिक्षण संस्थानों में भारतीय सांकेतिक भाषा के प्रति जन सामान्य जागरूक होंगे और हमारे श्रवण बाधित जान भी उनसे बात करने में समर्थकता महसूस करेंगे इससे समावेशन को बढ़ावा मिलेगा और उच्च शिक्षा अथवा बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्रशिक्षण शिक्षा संस्थानों में श्रवणबाधित जन भी प्रवेश पा सकेंगे।
संज्ञान लेते हुए अपर सचिव समाज कल्याण प्रकाश चंद ने बताया कि राज्य एवं केंद्रीय सरकार सभी योजनाओं का लाभ श्रवण बाधित जन आसानी से ले पाए उसके लिए वेबसाइट भी बना दी गई है साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की श्रवण बाधित जनों हेतु जो भी सांकेतिक भाषा अनुवादक की भी अस्थाई व्यवस्था शासन स्तर से कराई जा रही है निशक्तजन आयुक्त कार्यालय पर कोई भी श्रवण बाधित अपना प्रसंग रखने के लिए आ जा सकते है। और भी ज्यादा से ज्यादा प्रयास दिव्यांग जनों हेतु किया जा रहे हैं जिसका लाभ संपूर्ण उत्तराखंड को प्राप्त होगा।
साथ ही श्रवण बाधित जनों का समूह सोबिन सिंघल जिलाधिकारी देहरादून से भी मिले तथा उनको भी आगामी 29 तारीख को होने वाले श्रवण बाधित जनों के कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया तथा अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस एवं महर्षि अष्टावक्र जयंती की शुभकामनाएं भी दी।
श्रवण बाधित समूह में राहुल श्वेता ख्वाइश गुप्ता प्रिया नितिन आदि श्रवण बाधित दिव्यांगजन उपस्थित रहे।